अतिशेष शिक्षकों की तीसरी सूची में भी भारी गड़बड़ियां निकली। सूची के
मुताबिक मृत शिक्षक अभी भी पढ़ा रहे हैं। इनके कारण वर्तमान में पढ़ा रहे
शिक्षकों को अतिशेष बताकर स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई
विसंगतियां हैं, जिनके खिलाफ मप्र शिक्षक संघ ने गुरुवार को जिला शिक्षा
अधिकारी केके डोंगरे को शिकायत की है।
संघ के जिला सचिव रमेशचंद्र पाटीदार ने बताया तीसरी बार दावा-आपत्ति देने के बाद भी मृत और सेवानिवृत शिक्षकों के नाम नहीं हटाए गए। कार्यरत स्टाफ में मृतकों के नाम होने से बेवजह अन्य शिक्षकों के नाम शामिल कर लिए गए हैं। प्राथमिक स्कूल टांडा खामखेड़ा में मृत शिक्षक गिरीश सिंह मंडलोई का नाम है, जिस कारण छाया कर्मा अतिशेष बताई गईं। प्रा वि खड़कवानी में मंशाराम नायक मृत के नाम होने से मेवालाल सांवले प्रभावित हुए, अर्जुन सोलंकी मृत का नाम होने से राजेंद्र मेवाडे का नाम आया है। सनावद क्रमांक 5 में तीन बार सुधार कराने के बाद भी दुर्गाशंकर अत्रे को अतिशेष बता दिया है। जिला अध्यक्ष बीएन सोनी ने बताया मावि लोहरी में पिछले साल की दर्ज संख्या के आधार पर एक शिक्षक को नियुक्त किया जा रहा है जबकि वहां इस वर्ष दर्ज संख्या कम हो गई ऐसे में वहां भेजा गया शिक्षक अतिशेष हो जाएगा।
डीईओ बोले- शासन को भेजेंगे जानकारी
संघ पदाधिकारियों के मुताबिक बार-बार निराकरण के लिए आपत्ति के बाद भी अतिशेष सूची में सुधार नहीं होने से शिक्षक परेशान और आक्रोशित है। नई सूची जारी कर सही पदस्थापना करने की मांग की है। सुलेमान पठान, तोताराम चौहान, प्रदीप गुप्ता, महेश भावसार, महेश मुकाती, दिनेश पाटीदार, मनोहर राठौड़, भैरवसिंह, जयंतीलाल सोनी आदि मौजूद रहे।
संघ के जिला सचिव रमेशचंद्र पाटीदार ने बताया तीसरी बार दावा-आपत्ति देने के बाद भी मृत और सेवानिवृत शिक्षकों के नाम नहीं हटाए गए। कार्यरत स्टाफ में मृतकों के नाम होने से बेवजह अन्य शिक्षकों के नाम शामिल कर लिए गए हैं। प्राथमिक स्कूल टांडा खामखेड़ा में मृत शिक्षक गिरीश सिंह मंडलोई का नाम है, जिस कारण छाया कर्मा अतिशेष बताई गईं। प्रा वि खड़कवानी में मंशाराम नायक मृत के नाम होने से मेवालाल सांवले प्रभावित हुए, अर्जुन सोलंकी मृत का नाम होने से राजेंद्र मेवाडे का नाम आया है। सनावद क्रमांक 5 में तीन बार सुधार कराने के बाद भी दुर्गाशंकर अत्रे को अतिशेष बता दिया है। जिला अध्यक्ष बीएन सोनी ने बताया मावि लोहरी में पिछले साल की दर्ज संख्या के आधार पर एक शिक्षक को नियुक्त किया जा रहा है जबकि वहां इस वर्ष दर्ज संख्या कम हो गई ऐसे में वहां भेजा गया शिक्षक अतिशेष हो जाएगा।
डीईओ बोले- शासन को भेजेंगे जानकारी
संघ पदाधिकारियों के मुताबिक बार-बार निराकरण के लिए आपत्ति के बाद भी अतिशेष सूची में सुधार नहीं होने से शिक्षक परेशान और आक्रोशित है। नई सूची जारी कर सही पदस्थापना करने की मांग की है। सुलेमान पठान, तोताराम चौहान, प्रदीप गुप्ता, महेश भावसार, महेश मुकाती, दिनेश पाटीदार, मनोहर राठौड़, भैरवसिंह, जयंतीलाल सोनी आदि मौजूद रहे।