Recent

Recent News

कहीं शिक्षक गायब तो कहीं मेन्यू का पालन नहीं, वेतन काटने की रिपोर्ट अफसरों को दी

शहर सहित ग्रामीण अंचलों के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंची बीआरसी की टीम को कई स्कूलों में खामियां मिली। कहीं शिक्षक गायब थे तो कहीं मेन्यू के अनुसार मध्यान्ह भोजन नहीं मिल रहा था।
बीअारसी ने बताया 19 स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित 14 सहायक अध्यापक, 15 अतिथि शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने संकुल प्राचार्य और अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये जिला परियोजना समन्वयक सागर के लिये प्रतिवेदन भेजा है। निरीक्षण टीम में बीआरसी अजय जैन, बीएसी दिनेश पांडेय, जनशिक्षक हरनाम भारती ने 19 स्कूलों का निरीक्षण किया। बीआरसी ने बताया केशव चौबे, कुलदीप गौड़, रमाकांत चैबे, भैयाराम अनुरागी, मनोज त्रिपाटी, गोपीलाल कोरी, पूजा जैन, रामकृष्ण यादव, राजकुमार राय, उमा कुर्मी, हरेन्द्र ठाकुर, रजनी जैन, नीरज सोनी, शिवभूषण खरे के अलावा 16 अतिथि शिक्षक - राजेश यादव, रामकृपाल ब्राम्हण, सुरेन्द्र यादव, आनंद अग्निहोत्री, गंधर्व लोधी, शिवप्रसाद बुन्देला, मूलचंद अहिरवार, माखन अहिरवार, रामसेवक काकोरिया, शोभाराम कौशिक, माधव यादव, कल्पना ठाकुर, शमशुन बी, राजू लोधी, रामकुमार राय और दुर्गा तिवारी नहीं मिले। 

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();