MPTET Exam 2020: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 (MPTET Exam 2020) के तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 5 मार्च 2022 से आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह peb.mp.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
MPTET Exam 2020 आवेदन प्रक्रिया हुई समाप्त
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। एमपीपीईबी ने आवेदकों से 14 दिसंबर 2021 से लेकर 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए थे। वहीं, 2 जनवरी 2022 तक आवेदन पत्र में सुधार करने की सुविधा दी गई थी। अनुमान के मुताबिक इस परीक्षा के लिए कुल 9, 37000 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
MPTET Exam 2020 चयन प्रक्रिया
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का चयन उनके द्वारा लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीईबी की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जा सकते हैं।
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपीटीईटी) 2020 की लिए महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 6 जनवरी 2020
2. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 4 फरवरी 2020
3. आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होने की तारीख - 14 दिसंबर 2021
4. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 28 दिसंबर 2021
5. आवेदन पत्र में सुधार की आखिरी तारीख - 2 जनवरी 2022
6. परीक्षा की तारीख - 5 मार्च 2022
MPTET Exam 2020 परीक्षा की उत्तर कुंजी भी होगी जारी
मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 के बाद एमपीपीईबी की ओर से परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी की जाएगी। इस उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने का भी मौका दिया जाएगा। उम्मीदवारों की ओर से दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद बोर्ड द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। इसी अंतिम उत्तर कुंजी पर परिणाम भी आधारित होंगे।
परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
1. परीक्षा दो पाली में होंगी- पहली पाली सुबह - सुबह 9.30 से 11.30 और दूसरी पाली - दोपहर 2 बजे से 4.30 तक।
2. परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले आएं।
3. सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।
4. परीक्षा में कोई भी नकल या इलेक्ट्रॉनिक सामाग्री को लेकर न जाएं।