भोपाल। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। अब शासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर-शैक्षणिक अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक स्टाफ को 7वें वेतनमान के एरियर के बाकी बचे 50 फीसदी राशि के भुगतान किया जा रहा है। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी आदेश में शासकीय विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के शिक्षक, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 फीसदी राशि का भुगतान किया जा रहा है। एरियर की राशि नियमानुसार आयकर की कटौती कर अधिकारियों के भविष्य निधि खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।
8 फीसदी महंगाई भत्ता भी बढ़ायाप्रदेश के शासकीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षकों, गैर शैक्षणिक अधिकारियों को यूजीसी के 7वें वेतनमान के एरियर की शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में उच्च विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। #JansamparkMP pic.twitter.com/Mw1aPdnJvG
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 3, 2022