► Today's Breaking

LightBlog

Sunday 23 June 2019

शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 का रिजल्ट जुलाई माह के आखिर तक आने की उम्मीद

भोपाल। शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 का रिजल्ट जुलाई माह के आखिर तक आने की उम्मीद जग गई है। इसकी वजह लंबे समय से ठप पड़ी इस प्रक्रिया में पीईबी की तरफ से ही एक पत्र अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना है।
दरअसल, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक एकेएस भदौरिया ने एक पत्र जारी कर कहा है कि बौर्ड द्वारा कराई गई शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 की समाप्ति के बाद प्रश्नों के संबंध में आपत्ति के लिए मॉडल आंसर-की पीईबी की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। तकनीकी समस्या के कारण परीक्षा दिनांक 24 फरवरी 2019 की द्वितीय पाली, 25 फरवरी 2019 की द्वितीय पाली और 9 मार्च की पहली पाली की मॉडल आंसर कुंजी में कुछ प्रश्न अच्छे से दिखाई नहीं दे रहे थे।

अभ्यर्थियों के हित में बोर्ड द्वारा उक्त तारीखों की संशोधित मॉडल आंसर-की वेबसाइट पर 21 जून को अपलोड की गई है। इन्हीं संशोधित मॉडल आंसर-की में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण प्रश्नों, उत्तरों के संबंध में केवल परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां निर्धारित प्रारूप में अभिलेख सहित पीईबी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। 28 जून के बाद आने वाली आपत्तियां मान्य नहीं होंगी।
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved