Advertisement

MPPEB teacher Recruitment 2018: हाई स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तिथि जारी, 1 फरवरी को होगा एग्जाम

(Madhya Pradesh Professional Examination Board) यानी एमपीपीईबी (MPPEB) ने हाई स्कूल शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की नई तारीख (MPPEB High School Teacher New Exam Date) जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एपीपीपीईबी (MPPEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर हाई स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा (MP High School Teacher Exam) की तारीख चेक देख सकते हैं।


एमपीपीईबी शिक्षक भर्ती 2018 (MPPEB Teacher Recruitment 2018 ) की लिखित परीक्षा अब 1 फरवरी 2019 को दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 09.30 से दोपहर 12.00 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 से शाम 5.00 बजे के बीच होगी।

एमपीपीईबी शिक्षक भर्ती (MPPEB teacher Recruitment) की परीक्षा 19 जनवरी 2019 को आयोजित होनी थी, लेकिन अज्ञात तकनीकी कारणों की वजह से एमपीपीईबी परीक्षा की तारीख को बढ़ाकर 1 फरवरी कर दिया है। इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किे जाएंगे, इसके लिए उम्मीदवार एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें।

एमपीपीईबी शिक्षक भर्ती पहली शिफ्ट परीक्षा के परीक्षार्थियों को में सुबह 7.30 से 9.00 बजे और दूसरी शिफ्ट के परीक्षार्थियों को 12.30 से 2.00 बीच परीक्षा केंद्र रिपोटिंग करनी होगी। उम्मीदवार को महत्वपूर्ण निर्देश पढने के लिए 10 मिनट अलग से दिए जाएंगे।

एमपीपीईबी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मध्य प्रदेश के 20 शहरों में आयोजित कराई जाएगी। भोपाल, नीमच, खण्डवा, छिंदवाडा, इंदौर, रतलाम,गौना, बालाघाट, जबलपुर मंदसौर, दमोह, रीवा, ग्वालियर, सागर, कटनी, सिवनी, उज्जैन, सतना सीधी और खरगोन हैं।

आपको बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से 17,000 हाई स्कूल शिक्षक पदों पर नियुक्ति होनी है इस शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सिंतबर से 25 सितंबर 2018 तक चली थी। एमपीपीईबी शिक्षक भर्ती परीक्षा पहली और दूसरी पाली 150-150 अंक की होगी।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook