Recent

Recent News

MP Vyapam: MPPEB ने बढ़ाई माध्यमिक शिक्षक पदों पर आवेदन की तारीख, पढ़ें

MP Vyapam: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड या MPPEB ने MP व्यापम मिडल स्कूल टीचर्स रीक्रूटमेंट 2018 परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 20 अक्टूबर कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवदेन नहीं किया है, वह 20 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले MP व्यापम एप्लीकेशन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर थी.

बता दें कि फॉर्म में सुधार के लिए वेबसाइट सिर्फ 21 अक्टूबर, 2018 तक खुली रहेगी. सूत्रों के अनुसार इसके बाद बोर्ड आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाने वाला नहीं है. इसलिए यह जरूरी है कि आवेदक आखिरी तारीख से पहले एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी कर लें.
JEST 2019: ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू, आवेदन करते समय रखें इन बातों का ख्याल
व्यापम परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन एप्लीकेशन ही देना होगा. MP व्यापम माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा. उम्मीदवार व्यापम एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड से जमा कर सकते हैं. वह डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये भी पेमेंट कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी.
– आधार कार्ड
– 10वीं की मार्कशीट
– 12वीं की मार्कशीट
– ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की मार्कशीट
– जाति प्रमाण पत्र (अगर उम्मीदवार आरक्षण का लाभ उठाना चाहता है तो जाति प्रमाण पत्र देना होगा)
– शिक्षक के तौर पर काम करने का अनुभव है तो उसका सर्टिफिकेट दे सकते हैं.
RRB Group D Exam: ओडिशा के इन सेंटर्स पर रद्द हुई 11, 12 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा

MP व्यापम माध्यमिक स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 19 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाली है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. यानी पेन और पेपर के जरिये परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा, इसकी तारीख अब तक जारी नहीं की गई है. इसके जरिये 5670 से 5704 शिक्षकों की भर्ती होने वाली है.

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();