Recent

Recent News

अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

आम अतिथि शिक्षक संघ ने शनिवार को हरसूद विकासखंड के ग्राम पलानीमाल में एक नल जल योजना का शुभारंभ करने आए स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह को अपनी मांगों को लेकर मुलाकात कर ज्ञापन दिया।
संघ के पदाधिकारियों ने शाह को बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया में किस तरह की परेशानियां आ रही हैं। संघ ने इस प्रक्रिया को लागू करने से पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत पूर्व की शालाओं में ही नियुक्ति में प्राथमिकता देने की मांग की।

संघ ने उन्हें बताया कि शासकीय विद्यालयों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए आदेश जारी किया है। इससे मप्र सभी अतिथि शिक्षकों में रोष है। संघ ने अतिथि शिक्षकों के उक्त आदेश को निरस्त कर नया आदेश जारी करने की मांग की। जिसमें पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को यथावत उसी शाला में प्राथमिकता देते हुए रखने का जिक्र था। ज्ञापन देते समय विवेक गुप्ता, नेमीचंद कास्दे, आशीष मालवीय, भूपेंद्र दशोरे, अविनाश राजपूत, संतोष छलोत्रे, योगेश सेजकर, नितिन शुक्ला, रवि सिग्ने, देवेंद्र सोलंकी, विनोद गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();