Advertisement

व्यापमं घोटाला : STF ने सॉल्वर व फायदा लेने वाले स्टूडेंट की ही जांच की

भोपाल। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले में मप्र पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने प्री मेडिकल टेस्ट 2012 व 2013 की जांच की दिशा केवल व्यापमं के अधिकारियों-कर्मचारियों की संदिग्ध भूमिका, सॉल्वर व उनसे फायदा लेने वाले स्टूडेंट, उनके अभिभावकों तक ही सीमित रखी थी।

अब न केवल एसटीएफ के अधिकारी यह बात दबी जुबान में स्वीकार कर रहे हैं, बल्कि इसे चूक भी मान रहे हैं। वहीं सीबीआई के अधिकारी चिकित्सा शिक्षा विभाग व निजी मेडिकल कॉलेजों की गड़बड़ी का भंडाफोड़ करने का श्रेय ले रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक व्यापमं घोटाले में एसटीएफ ने पीएमटी 2013 की जांच एक शिकायत के आधार पर शुरू की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि व्यापमं के अधिकारी-कर्मचारी के साथ मिलकर पीएमटी में पास कराने वाला गिरोह सक्रिय है।
ये लोग बैठक व्यवस्था अपने मुताबिक कराते हैं और इसी से परीक्षार्थियों को पास कराते हैं। एसटीएफ के अधिकारी कहते हैं कि शिकायत के आधार पर व्यापमं और गिरोह की गतिविधियों पर काम किया गया। इसमें व्यापमं के अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका के साथ सॉल्वर व उसके पास बैठने का फायदा लेने वाले परीक्षार्थियों की जांच की गई।
सीबीआई के आधिकारिक सूत्र भी कहते हैं कि उन्होंने पीएमटी 2012 और 2013 की जांच में व्यापमं व इंजिन-बोगी (सॉल्वर व उनकी उत्तर पुस्तिका से फायदा लेने वाले परीक्षार्थी) और स्टूडेंट्स के अभिभावकों के अलावा निजी मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा शिक्षा विभाग की गड़बड़ियों को पकड़ने के लिए अपना दायरा बढ़ाया।
इससे पीएमटी में सरकारी कोटे की सीटों का खेल उजागर हुआ। निजी मेडिकल कॉलेजों द्वारा गिरोह के माध्यम से पहले सरकारी कोटे की सीटों पर एडमिशन कराने व उनके एडमिशन निरस्त कर दूसरे अपात्र स्टूडेंट्स को सीटें बेचने का कारोबार किया जाता था।
सीबीआई ने सूत्रों को जोड़ते हुए अपनी जांच में खुलासा कर दिया है, जिससे अब चिरायु मेडिकल कॉलेज, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज, एलएन मेडिकल कॉलेज और इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन, उनके अन्य अधिकारी व प्रवेश समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ अदालत में चालान पेश हो सका है। सीबीआई ने जांच में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ का भी खुलासा किया है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook