Advertisement

एक ही क्लास में कई फेल शिक्षा विभाग की जांच शुरू

एक स्कूल में एक ही क्लास में कई विद्यार्थी फेल हो गए। फेल होने के बाद नंबर बढ़ाने की बात को लेकर विद्यार्थियों ने प्रबंधन पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं। विद्यार्थियों की ओर से हुई शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा विभाग ने जांच शुरू की है।
मामला महादजी सिंधिया स्कूल का है। जिला शिक्षा अधिकारी संजय गोयल ने बताया स्कूल में 11वीं कक्षा में कॉमर्स विषय के कई विद्यार्थी फेल हो गए थे। इसको लेकर विद्यार्थियों ने निष्पक्ष मूल्यांकन नहीं करने आैर मूल्यांकन दोबारा कराए जाने पर प्रबंधन पर अभद्रता करने के आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी। जिस पर संकुल प्राचार्य को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। शा. हासे स्कूल दौलतगंज संकुल प्राचार्य की ओर से व्याख्याता श्रद्धा दवे को जांच के लिए निर्देशित किया गया। गुरुवार दोपहर दवे ने स्कूल में जाकर पड़ताल की। महादजी सिंधिया स्कूल की प्राचार्य मीना सिंह ने बताया निष्पक्ष मूल्यांकन के साथ ही रिजल्ट तैयार किया है लेकिन कुछ विद्यार्थी पास करने की मांग कर रहे थे। डीईओ गोयल ने बताया जांच प्रतिवेदन आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook