Advertisement

25 से होना था ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, 31 को आए आदेश, आज भी नहीं खुला पोर्टल

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद उच्च शिक्षा विभाग के 25 मई से होने वाले रजिस्ट्रेशन के आदेश कॉलेजों में 31 तारीख को पहुंचे। हाल यह रहा कि पोर्टल खुल नहीं सके। इसके चलते रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन में दिक्कत हुई।ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के शेड्यूल के हिसाब से 31 मई को 12वीं के बाद यूजी में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को आवेदन करने थे।
परीक्षा प्रणाली में महज तीन साल में ही बदलाव होने के बाद भी उच्च शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं आया। यह पहले की तरह लेटलतीफ रहा। इसका ताजा उदाहरण दाखिले की प्रक्रिया के दिशा निर्देश देने वाला नाेटिफिकेशन है। ऑनलाइन दाखिले के लिए जारी टाइम टेबल के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन 25 मई से होना थे लेकिन नोटिफिकेशन ही 31 मई को जारी किया। 31 मई को भी रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल नहीं खुला। पहले चरण में रजिस्ट्रेशन और वेरीफिकेशन के लिए 10 जून तक का समय है।

पहला चरण यूजी पीजी

रजिस्ट्रेशन 25 मई से 10 जून 1 से 15 जून

वेरीफिकेशन 26 मई से 13 जून 1 से 17 जून

आवंटन सूची 19 से 22 जून

शुल्क भुगतान 19 से 23 जून 22 से 28 जून

दूसरा चरण यूजी पीजी

नए रजिस्ट्रेशन 24 से 27 जून 29 जून से 1 जुलाई

वेरीफिकेशन 24 से 28 जून 29 जून से 3 जुलाई

दोबारा विकल्प चयन 24 से 30 जून 29 जून से 3 जुलाई

आबंटन सूची 4 जुलाई 6 जुलाई

शुल्क भुगतान 4 से 7 जुलाई 6 से 11 जुलाई

तीसरा चरण यूजी पीजी

नए रजिस्ट्रेशन 8 जुलाई से 10 जुलाई 12 जुलाई से 14 जुलाई

वेरीफिकेशन 8 जुलाई से 11 जुलाई 12 जुलाई से 15 जुलाई

दोबारा विकल्प चयन 8 जुलाई से 11 जुलाई 19 जुलाई से 22 जुलाई

आबंटन सूची 15 जुलाई - 19 जुलाई

शुल्क भुगतान 15 से 19 जुलाई 19 से 22 जुलाई

सीएलसी राउंड यूजी पीजी

सीएलसी जानकारी 21 जुलाई- 24 जुलाई

कब क्या होगा

आज से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन, टाइम टेबल विभाग ने जारी किया है। 1 जून से कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डॉ.रश्मि तिवारी, प्रवेश प्रभारी नर्मदा कॉलेज

फीस के लिए खास बात

रजिस्ट्रेशन के लिए पहले चरण में 100 रुपए, दूसरे चरण में 250 रुपए और तीसरे चरण में 500 रुपए लेट फीस देना होगी।

आवंटन सूची में नाम आने पर चिंहित बैंक में चालान या इंटरनेट बैंकिंग से फीस जमा होगी।

कॉलेज में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एमपी ऑनलाइन के कियोस्क और कॉलेज में हेल्प सेंटर से होगा।

सप्लीमेंट्री वाले छात्रों को भी अस्थायी दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए दसवीं, बारहवीं की अंकसूची, आयु प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी, एसीसी, एनएसएस के सर्टिफिकेट और पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

रजिस्ट्रेशन के बाद दस्तावेजों के दो सेट बनाकर वेरीफिकेशन कॉलेज में हाेगा। एक सेट कॉलेज में जमा होगा दूसरा छात्र को दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन में छात्र प्रवेश के लिए किन्हीं भी नौ कॉलेजों को चुन सकेंगे। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook