शमशाबाद| प्रदेश के अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करते हुए समान
कार्य का समान पद नाम, वेतन भत्ते तथा अन्य सुविधाएं शिक्षकों की तरह दी
जाएं। इन मांगों को लेकर राज्य अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेश संयोजक सुदामा
प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजा है।
शमशाबाद, नटेरन, लटेरी, सिरोंज, ग्यारसपुर आदि ब्लाकों में वर्ष 1998 में नियुक्त और अप्रैल 2007 में अध्यापक संवर्ग में शामिल शिक्षकों की सितंबर 2010 में क्रमोन्नति लग गई है। उनकी वार्षिक क्रमोन्नतियों कि गणना करके सहायक अध्यापक को लगभग 34773 रुपए,अध्यापक को लगभग 42 हजार रुपए तथा वरिष्ठ अध्यापक को लगभग 47 हजार रुपए. छठवें वेतन मान के हिसाब से वेतन बनना चाहिए।
शमशाबाद, नटेरन, लटेरी, सिरोंज, ग्यारसपुर आदि ब्लाकों में वर्ष 1998 में नियुक्त और अप्रैल 2007 में अध्यापक संवर्ग में शामिल शिक्षकों की सितंबर 2010 में क्रमोन्नति लग गई है। उनकी वार्षिक क्रमोन्नतियों कि गणना करके सहायक अध्यापक को लगभग 34773 रुपए,अध्यापक को लगभग 42 हजार रुपए तथा वरिष्ठ अध्यापक को लगभग 47 हजार रुपए. छठवें वेतन मान के हिसाब से वेतन बनना चाहिए।