अतिथि शिक्षक साथियो 7 मार्च को हमारा पड़ाव होगा भोपाल और उसी दिन अतिथि शिक्षको का इतिहास लिखा जायेगा जिसमे हमारी एकमेव नियमितीकरण की माँग को पुर जोर तरीके से प्रेषित किया जायेगा शाशन के समक्ष और सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक एकत्रित होकर अपनी नियमितीकरण और 8 वर्षो की तपस्या को फ़लीभूत होते हुए देख पाएंगे परन्तु उसके लिए हमारी संख्या का महत्वपूर्ण होना हमारे लक्ष्य को अग्रेषित करेगा।
जय अतिथि/इंक़लाब जिंदाबाद
जय अतिथि/इंक़लाब जिंदाबाद