Advertisement

संविदा शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ, कैबिनेट की मंजूरी

भोपाल, ब्यूरो। कई सालों से अटकी संविदा शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। राज्य सरकार जल्द 41 हजार 218 पदों पर इनकी भर्ती करेगी। सोमवार को कैबिनेट में इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा भर्ती परीक्षा करवाई जाएगी।
संविदा शिक्षक वर्ग- 1 के लिए- 10905, वर्ग-2 के लिए- 11200 और वर्ग-3 के लिए 19113 शिक्षकों को भर्ती किया जाना है।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग 41 हजार पदों पर संविदा शिक्षकों की भर्ती कराना चाहता था। वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति लगाकर महज 18 हजार पदों पर भर्ती के लिए मंजूरी दी थी। इसके बाद विभाग ने वित्त को दोबारा प्रस्ताव भेजा।
इसके साथ ही नई आबकारी नीति मंजूर प्रदान की गई है। इसके तहत नर्मदा किनारे 5 किमी एरिया में 58 शराब दुकानों को बंद किया जाएगा। नशा मुक्त ग्राम के लिए रिवॉर्ड स्कीम शुरू की जाएगी। सरकार इस बारे में और आंकड़े एकत्र करने की ओर भी ध्यान देगी ताकि इससे संबंधित सही नीतियों का निर्माण किया जा सके। इसके साथ ही अब सिगरेट की तरह शराब की बोतल पर भी चित्र सहित इस बात की जानकारी प्रमुखता से देनी होगी कि शराब का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए हानिकारक है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook