बैतूल।
शिक्षकों की काउंसलिंग के नाम पर अधिकारियों द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा
है। शिक्षकों द्वारा नियमों के हवाले के बावजूद नियम विरुद्ध काउंसलिंग की
जा रही है,जिसे बाद में निरस्त करना पड़ रहा है। दूसरी बार हुई शिक्षक की
काउंसलिंग को फिर एक बार निरस्त कर दिया गया है। अब तीसरी बार काउंसलिंग की
कराए जाने की तैयारी है। नियुक्ति नहीं होने से शिक्षकों को वेतन भी नहीं
मिल रहा है,जिसको लेकर रविवार संघ के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन भी किया।
प्रतिनियुक्ति
से चार वर्ष बाद वापस लौटे शिक्षकों (बीएसी, सीएसी)की काउंसलिंग दूसरी बार
निरस्त कर दी गई है। पहली बार हुई काउंसलिंग को इसलिए निरस्त किया गया था
कि अजाक विभाग के अधिकारी द्वारा मूल विभाग जिला पंचायत से काउंसलिंग कराए
जाने के बदले खुद ही कर दी थी। अध्यापकों के विरोध के बाद इसे निरस्त करना
पड़ा। अजाक विभाग द्वारा तीन जुलाई को इसे कराया था। दूसरी बार जिला पंचायत
द्वारा 30 अगस्त को काउंसलिंग कराई गई तो फिर इसमें नियमों की अनदेखी गई।
शून्य और एक शिक्षकीय शाला वाले स्कूलों के लिए काउंसलिंग कराई गई,इसमें
अतिशेष शिक्षकों को भी शामिल किया गया था। इसका भी अध्यापकों ने विरोध
जताया था। अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष मदन डढोरे ने काउंसलिंग को
नियम विरुद्ध बताते हुए मूल निकाय के तहत समस्त रिक्त पदों को शािमल करने
की मांग की थी। अध्यापकों के विरोध के बाद दूसरी बार इसे निरस्त कर दिया
गया है। दो बार नियम विरुद्ध काउंसलिंग करने वाले अधिकारियों पर भी
कार्रवाई नहीं की गई। अब तीसरी बार फिर 21 और 22 सितंबर में काउंसलिंग कराए
जाने की तैयारी है। इस बार समस्त रिक्त पदों को शामिल करने की बात
अधिकारियों द्वारा कही जा रही है।
छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
काउंसलिंग
निरस्त होने और शिक्षकों के स्कूल नहंीं पहुंचने से छात्रों के भविष्य से
खिलवाड़ हो रहा है। बीएसी और सीएसी पद से हटाने के बाद से शिक्षक घूम रहे
हैं। नियुक्ति नहीं होने से तीन माह से स्कूल नहीं पहुंच रहे। शिक्षकों को
वेतन भी पिछले तीन माह से नहीं निकल पा रहा है। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों
ने वेतन को लेकर कर्मचारी भवन के पास प्रदर्शन भी किया।
इनका कहना
नए
आदेश आने से पहले कराई गई काउंसलिंग को निरस्त किया गया है। अब समस्त
रिक्त को पोर्टल पर एंट्री कर 21 और 22 सितंबर में काउंसलिंग कराई जाएगी।
बीएस बिसोरिया, डीईओ बैतूल।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC