Advertisement

40 प्रतिशत से कम परिणाम तो शिक्षकों को साबित करनी होगी योग्यता

 डिंंडौरी (नईदुनिया प्रतिनिधि)। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2019-20 की कक्षा दसवीं की परीक्षा में जीरो से 40 प्रतिशत तक परीक्षा परिणाम वाले हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल और उनके केचमेंट के मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अपनी योग्यता साबित करनी होगी। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से दक्षता आकलन परीक्षा को लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिले के 36 हाई स्कूल के 32, हायर सेकेंडरी स्कूल के एक शिक्षक और इन स्कूलों के केचमेंट के 66 शासकीय मिडिल स्कूल के 111 शिक्षक को मिलाकर कुल 144 शिक्षक दक्षता आकलन परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा शासकीय उत्कृष्ट स्कूल डिंडौरी में आयोजित होगी।

अनुपस्थित शक्षिकों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश

हाई और हायर सेकेंडरी व मिडिल स्कूल स्तर पर जो शिक्षक जिस विषय के लिए नियुक्त हैं उन्हें उसी विषय की परीक्षा में शामिल किया जाएगा। परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों को उसी दिन कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। उपयुक्त कारण होने पर अनपुस्थित शिक्षकों की पुनः परीक्षा लिए जाने को कहा गया है। परीक्षा के दौरान शिक्षक पाठ्यपुस्तक का उपयोग कर सकेंगे। पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त गाइड, प्रादर्श प्रश्न पत्र आदि सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन उसी दिन करने के साथ परीक्षा परिणाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

सौ में से पास होने के लिए चाहिए 70 अंक

दक्षता आकलन परीक्षा में प्रत्येक शिक्षक को सौ में से 70 अंक प्राप्त करने पर ही उत्तीर्ण माना जाएगा। 70 से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को दो माह का प्रशिक्षण जिला स्तर पर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद दोबारा दक्षता आकलन परीक्षा शिक्षकों को देनी होगी। हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों की दक्षता आकलन परीक्षा 27 दिसंबर को दोपहर 12 से तीन बजे तक आयोजित होगी। इसी तरह केचमेंट के मिडिल स्कूलों के शिक्षकों की परीक्षा 28 दिसंबर को दोपहर 12 से तीन बजे तक होगी। शिक्षकों की संख्या के आधार पर कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इनका कहना है

जिले के 40 प्रतिशत से कम स्कूल के शिक्षकों की दक्षता आकलन परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को होगी। जिले भर के 144 शिक्षक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

रावेन्द्र मिश्रा

जिला शिक्षा अधिकारी डिंडौरी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook