Advertisement

बगैर आदेश ओडी पर चले गए शिक्षक, अध्यापन कार्य प्रभावित

टीकमगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
सरकारी स्कूलों में इन दिनों शिक्षकों की मनमानी से अब बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। स्कूल न जाने के बाद भी हस्ताक्षर फर्जी तरीके से किए जा रहे हैं। साथ ही निर्वाचन का कार्य इन दिनों न होने के बाद भी निर्वाचन में ओडी लगाकर शिक्षक स्कूल से गायब हो रहे। इस बात की जानकारी अधिकारियों को होने के बाद भी चुप्पी साधे हुए है। मामला पलेरा ब्लॉक के आलमपुरा गांव स्थित शासकीय प्राइमरी कन्या स्कूल का है, जहां पर शिक्षकों द्वारा फर्जी तरीके से उपस्थिति स्वयं की दर्ज की जा रही है।

गौरतलब है कि 27 जनवरी 2020 को जनशिक्षक रफीक खान द्वारा निरीक्षण किया गया था, जिसमें स्कूल निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया। स्कूल बंद होने के स्पष्टीकरण के लिए पलेरा बीआरसीसी भानुप्रताप श्रीवास्तव द्वारा 29 जनवरी को स्कूल का फिर निरीक्षण किया गया। इसमें एक नया मोड़ सामने आया। स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में फर्जीवाड़ा करने को लेकर बात सामने आई। स्कूल में पदस्थ शिक्षक बालकृष्ण अहिरवार के उपस्थिति कॉलम में 27 जनवरी से लगातार ओडी निर्वाचन अंकित थी, जबकि निर्वाचन संबंधी कोई भी प्रक्रिया वर्तमान में नहीं चल रही है। साथ ही किसी सक्षम अधिकारी द्वारा आदेश भी जारी नहीं किया गया। इसके अलावा स्कूल में पदस्थ शिक्षक अनिल खरे के उपस्थिति हस्ताक्षर पर बीआरसीसी ने गोला लगाए है। कलेक्टर हर्षिका सिंह भले ही शिक्षा व्यवस्था को ठीक कराने के प्रयास कर रहीं हों, लेकिन यहां पर शिक्षक लीपापोती करने में जुटे हुए हैं।
-----------
बीआरसीसी से जानकारी लेकर कार्रवाई करेंगे
मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं है। बीआरसीसी से इस संबंध में जानकारी लेंगे। साथ ही गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
- एचसी दुबे, डीपीसी टीकमगढ़

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook