आलीराजपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म करने के आदेश हाल ही में जारी कि ए थे और 22 जून तक सभी शिक्षकों को मूल संस्थान में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकि न अभी भी कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने मूल संस्था में ज्वाइन नहीं कि या है और वे अटैच ही है। जनसुनवाई में कु छ ऐसे शिक्षकों की शिकायत की गई है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर में संलग्नीकृत वरिष्ठ अध्यापक/उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रत कु मार नामदेव अभी भी अटैच ही है। उनके द्वारा कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की गई है। इस संबंध में जनसुनवाई में शिकायत की गई है। शिकायत के अनुसार वे शाकन्याउमावि नानपुर में ही कार्य कर रहे हैं। उनका संलग्नीकरण समाप्त करने के लिए विधायक मुके श पटेल द्वारा भी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आलीराजपुर को लिखा गया था, मगर स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। वर्ष 2018-19 में शाबाउमावि नानपुर में विषय रसायन शास्त्र व अंग्रेजी का परीक्षा परिणाम बहुत निराशाजनक रहा है, क्योंकि क्रमशः श्रत कु मार नामदेव शाकन्या उमावि नानपुर व सुनील दुबे जो अंग्रेजी के शिक्षक एकलव्य कन्या उमावि उमराली में संलग्नीकृत है। आदेश की आवेहलना करने वाले शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था के लिए कार्य मुक्त करते हुए निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है
कि जिले में शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म करने संबंधी आदेश जारी होने के
बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। कई शिक्षक अटैचमेंट रुकवाने की असफल
कोशिश भी कर रहे हैं, क्योंकि अटैचमेंट खत्म करने पर कलेक्टर ने सख्ती
दिखाई है और स्पष्ट कहा गया है कि अन्य स्थानों पर कार्य कर रहे शिक्षकों
को मूल संस्था में भेजा जाए। वहीं कलेक्टर के आदेश के बाद कु छ स्कू लों
में यह स्थिति बन गई है कि शिक्षक अधिक हो गए हैं। अब शिक्षकों के
स्थानांतरण कर स्कू लों में संख्या को बराबर करना पड़ेगा।
जनसुनवाई में 43 आवेदन आए
जनसुनवाई
में कलेक्टर गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं और शिकायतों को सुना। विभिन्न
समस्याओं और शिकायतों से संबंधित 43 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनकर्ताओं ने
हैंडपंप खनन, पारिवारिक भूमि विवाद, सहायता राशि दिलाने सहित कई अन्य
समस्याओं और शिकायतों संबंधित आवेदन प्रस्तुत कि ए। कई आवेदकों की समस्याओं
के तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए गए। परमी पति
कालूसिंह पलासदा पति की मृत्यु की सहायता राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर
उपस्थित हुई। कलेक्टर गुप्ता ने तत्काल प्रकरण के संबंध में की गई
कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा विधवा महिला को
विधवा पेंशन राशि स्वीकृत कराए जाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर
कलेक्टर सुरेशचंद्र वर्मा, एसडीएम आलीराजपुर, चंद्रशेखर आजादनगर सहित
विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
जनजागरूकता रैली आज
उप
संचालक सामाजिक न्याय व निशक्तजन कल्याण जिला आलीराजपुर ने बताया 26 जून
को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय
नशा दिवस का आयोजन रखा गया है। जनजागरूकता रैली 26 जून को सुबह 8 बजे
दाहोद नाके से टंकी ग्राउंड तक निकाली जाएगी और आमजन को जागरूक कि या
जाएगा।
25एएलआई 11 - जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए कलेक्टर सुरभि गुप्ता।
कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने जिले में शिक्षकों के अटैचमेंट खत्म करने के आदेश हाल ही में जारी कि ए थे और 22 जून तक सभी शिक्षकों को मूल संस्थान में ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे, लेकि न अभी भी कई शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने मूल संस्था में ज्वाइन नहीं कि या है और वे अटैच ही है। जनसुनवाई में कु छ ऐसे शिक्षकों की शिकायत की गई है।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नानपुर में संलग्नीकृत वरिष्ठ अध्यापक/उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रत कु मार नामदेव अभी भी अटैच ही है। उनके द्वारा कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की गई है। इस संबंध में जनसुनवाई में शिकायत की गई है। शिकायत के अनुसार वे शाकन्याउमावि नानपुर में ही कार्य कर रहे हैं। उनका संलग्नीकरण समाप्त करने के लिए विधायक मुके श पटेल द्वारा भी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आलीराजपुर को लिखा गया था, मगर स्थिति जस की तस ही बनी हुई है। वर्ष 2018-19 में शाबाउमावि नानपुर में विषय रसायन शास्त्र व अंग्रेजी का परीक्षा परिणाम बहुत निराशाजनक रहा है, क्योंकि क्रमशः श्रत कु मार नामदेव शाकन्या उमावि नानपुर व सुनील दुबे जो अंग्रेजी के शिक्षक एकलव्य कन्या उमावि उमराली में संलग्नीकृत है। आदेश की आवेहलना करने वाले शिक्षकों को तत्काल मूल संस्था के लिए कार्य मुक्त करते हुए निलंबन की कार्यवाही करने की मांग की गई है।
जनसुनवाई में 43 आवेदन आए
जनजागरूकता रैली आज
25एएलआई 11 - जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए कलेक्टर सुरभि गुप्ता।