Advertisement

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं , फर्जी मैसेज से आवेदकों की चिंता बढ़ गई

शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित किए 18 दिन बीत गए हैं, लेकिन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने अब तक परीक्षा की तारीखें घोषित नहीं की है। इधर सोशल मीडिया पर चल रहे फर्जी मैसेज से आवेदकों की चिंता बढ़ गई है कि आखिर यह परीक्षा होगी भी या नहीं।


वजह यह भी है कि पीआईबी के जरिए भाजपा सरकार ने शिक्षकों भर्ती करने का विज्ञापन जारी किया था। जबकि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में व्यापमं (पीआईबी) को बंद करने की बात कही है। वहीं अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ गई है। ऐसे में अब आवेदकों की चिंता बढ़ गई है। यहां बता दें कि 29 दिसंबर से शुरू होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख एक माह आगे बढ़ाते हुए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 21 दिसंबर 2018 को परीक्षा स्थगित कर दी थी। तब से अब तक पूरे 20 दिन निकल गए हैं, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह परीक्षा कब से होगी और उसका पूरा शेड्यूल क्या रहेगा।

पीईबी के वादे को सही माना जाए तो एक माह में से 20 दिन निकल जाने के बाद अब सिर्फ 11 दिन ही रह गए हैं, ऐसे में अब तक शेड्यूल स्पष्ट नहीं होने से जिले के करीब 15 हजार आवेदकों को यही अंदेशा सता रहा है कि यह परीक्षा होगी भी कि नहीं। सोशल मीडिया पर तरह- तरह के मैसेज भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इन सभी मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देने की जगह पीईबी के जिम्मेदार कह रहे हैं कि अभी परीक्षा की डेट आगे बढ़ाई गई है। जल्द ही नई तारीख जारी की जाएगी।

अभी तक परीक्षा की नई डेट नहीं आई है

पीईबी की परीक्षा नियंत्रक एसके भदौरिया ने बताया उच्चतर माध्यमिक शिक्षक व माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई डेट अब तक हमारे पास नहीं आई है। शासन से फिलहाल इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। आवेदकों को किसी भी भ्रमित जानकारी को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए। कुछ ही दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook