► Today's Breaking

LightBlog

Saturday 12 January 2019

नवोदय विद्यालय ने निकाली 251 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नवोदय विद्यालय (एनवीएस ) पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स, प्रिंसिपल सहित 251 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नवोदय विद्यालय समिति ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 218 पदों पर भर्ती निकाली है.
इसके लिए संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकाें के साथ  मास्टर्स डिग्री और बीएड या उसके समकक्ष योग्यता होना आवश्यक है. पीजीटी का ग्रेडपे लेवल 8 है और वेतनमान 47600 से 151100 होगा.

नवोदय विद्यालय ने प्रिंसिपल के भी 25 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए बीएड या समकक्ष शिक्षण डिग्री, प्रासंगिक अनुभव और कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर की डिग्री होना अनिवार्य है. ग्रेडपे लेवल 12 होगा और वेतनमान 78800 से 2,09,200 रुपए होगा.

तीसरा पद सहायक (ग्रुप सी) का है, जिसके 2 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होना जरूरी है. ग्रेड पे लेवल-6 होगा और  वेतनमान 35400 से 112400 रुपये होगा.

नवोदय विद्यालय ने कम्प्यूटर ऑपरेटर(ग्रुप-सी) के 03 पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से डिग्री और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा के साथ वर्ड प्रोसेसिंग और डेटा एंट्री में निपुणता होना आवश्यक है. ग्रेडपे लेवल 4 है और वेतनमान 25500 से 81100 रुपए होगा.

भर्ती के लिए आयु सीमा 14.02.2019 को टीजीटी व प्रिंसिपल के लिए अधिकतम 50 और 40 साल है, जबकि सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 18 से 30 साल की उम्र अधिकतम है. चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा. आवेदक को प्राचार्य और सहायक आय़ुक्त के लिए 1500 रुपए, पीजीटी के लिए 1000 रुपए व सहायक व डीईओ के लिए 800 रुपये ऑनलाइन या चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.

एनवीएस में ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी से शुरू होगा जो 14 फरवरी की रात 11:59 पर खत्म हो जाएगा. ऑफलाइन आवेदन के लिए 15 फरवरी 2019 अंतिम तिथि होगी. लिखित परीक्षा मार्च 2019 में होने की संभावना है.

आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट   https://navodaya.gov.in/nvs/en/Recruitment/Notification-Vacancies/ पर विजिट कर सकते हैं.
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Popular Posts

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved