भोपाल। मप्र प्रोफेशनल
एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ने स्थगित की गई हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा
की नई तारीख जारी कर दी है। यह परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने विस चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले माध्यमिक और हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा कराए जाने का निर्णय लिया था। सरकार के निर्देश पर पीईबी ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। हाईस्कूल के करीब 20 हजार पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती परीक्षा 29 दिसंबर से शुरू होनी थी।
इस भर्ती के लिए 2 लाख 20 हजार आवेदन आए थे। लेकिन बाद में नई सरकार ने इसे स्थगित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि इस भर्ती प्रक्रिया में 25 फीसदी पद अतिथि विद्वानों के लिए आरक्षित हैं।