Recent

Recent News

अब ऑफलाइन भी दर्ज कर सकते हैं उपस्थिति

एंड्रायड मोबाइल का नेटवर्क नहीं मिलने पर147 एम शिक्षा मित्र एप से ऑफलाइन भी हाजिरी लगा सकेंगे। 20 जुलाई से एप से हाजिरी लगना शुरू होगी। इससे पहले ही शिक्षा विभाग में शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को ई-अटेंडेंस लगाना होगी। एप डाउनलोड करने का समय दिया है।


जिला शिक्षा केंद्र में 147 एम शिक्षा मित्र, एप और इंस्पायर अवार्ड योजना को लेकर 12 जुलाई को जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी आरपी सेन की मौजूदगी में प्रशिक्षण हुआ। अब 16 जुलाई को ब्लॉक स्तर पर फिर संकुल स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक शिक्षकों के साथ ही चपरासी से लेकर जिला शिक्षा अधिकारी तक को एप के जरिए हाजिरी लगाना होगी। रिसोर्स पर्सन प्राचार्यों को प्रशिक्षण देंगे, जिसमें प्राचार्य और शिक्षकों को एंड्रायड मोबाइल पर एप चलाना सिखाया जाएगा । 6.5 वर्जन का एप डाउनलोड करना होगा। 15 दिन प्रैक्टिस के लिए दिए जाएंगे। इस बीच रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसी हाजिरी के आधार पर सितंबर से वेतन निकाला जाएगा।

एक अगस्त से लागू होगी एप से हाजिरी, 31 जुलाई तक डाउनलोड करना होंगे 6.5 वर्जन का एप

पोर्टल पर दर्ज करना होंगे आइडिया

इंस्पायर अवार्ड में 6वीं से 10वीं के विद्यार्थियों के लिए मानक योजना शुरू की है, जिसमें 31 जुलाई तक विभिन्न विषयों पर आइडिया मांगे गए हैं। ये आइडिया विद्यार्थियों को इंस्पायर के पोर्टल पर अपलोड करना है। देशभर से 10 लाख आइडिया लिए जाएंगे। पहले जिला स्तर पर प्रत्येक कक्षा से पांच-पांच आइडिया लेंगे। जिला स्तर पर चयन करने के बाद राज्य स्तर पर भेजेंगे। राष्ट्रीय स्तर के लिए 60 आइडिया का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शनी लगेगी। इस आइडिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाया जाएगा।

चयनित विद्यार्थी को मिलेगा 1 हजार का पुरस्कार

नेशनल इनोवेशन अहमदाबाद और दिल्ली जिला स्तर के चयनित आइडिया का परीक्षण करेंगे। इसके बाद चयनित करने पर पहले आइडिया को 10 हजार रुपए के पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। आइडिया किसी भी भाषा में अपलोड कर सकेंगे। वहीं विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड की विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल हो सकेंगे।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();