पटेरा. शिक्षकों से गैर शिक्षिकीय कार्य व मूल पदस्थापना
स्कूल के बजाए अपनी सहूलियत से अटैचमेंट कराकर शिक्षा व्यवस्था को लचर बना
रहे शिक्षकों के खिलाफ शासन स्तर पर कार्रवाई की गई है, जिसमें अटैचमेंट
पूरी तरह समाप्त कर दिए गए हैं, लेकिन उक्त आदेशों पर पटेरा ब्लॉक में अमल
होता नजर नहीं आ रहा है।
यहां के 23 शिक्षक लंबे समय से अटैचमेंट पर चल रहे
हैं। जिससे स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है।
जनपद शिक्षा
केंद्र पटेरा के अंतर्गत प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के 23 शिक्षक अटैच हैं।
जो अपना मूल स्कूल व मूल कार्य छोड़कर कहीं बाबू गिरी कर रहे हैं तो कहीं
पर वोटर लिस्टों से उलझे हुए हैं। कुछ तहसील के कामकाज कर रहे हैं।
शिक्षकों से गैर शिक्षिकीय कार्य न कराने व उनके अटैचमेंट समाप्ति के आदेश
हो चुके हैं, लेकिन जिले के शिक्षा विभाग को इस पर अमल कराने में जरा भी
रुचि नहीं हैं। कुछ अटैचमेंट हाइप्रेशर राजनीतिक कारणों से चल रहे हैं। अब
जो शिक्षक अपनी सहूलियत अनुसार अटैचमेंट करा चुके हैं, कुछ तो 10 साल से
अधिक अटैचमेंट पर हैं अब वह अपनी मूल पदस्थापना वाली जगहों पर जाना नहीं
चाह रहे हैं।
दमोह जिला नीति आयोग द्वारा सबसे पिछड़ा घोषित किया गया
है। आयोग शिक्षा पर सुधार पर विशेष बल दे रहा है। स्कूलों में शैक्षणिक
गुणवत्ता लाने पर जिला प्रशासन पर दबाब बनाए हुए हैं। बीआरसी द्वारा
शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए अटैचमेंट समाप्त करने कई पत्र लिखे हैं,
लेकिन पटेरा तहसील क्षेत्र में स्कूली शिक्षा व्यवस्था लचर है।
ये हैं अटैच
जो
सहायक अध्यापक अटैच है, उनमें रवि सिंह ठाकुर मूल स्कूल महुना से नागमणि,
खुशीराम विश्वकर्मा कुंडलपुर से बरखेरा बैस, माधवी जैन पडऱी सहजपुर से
कुड़ई, रचना पांडेय सिंगपुर से पटेरा, भरत डिम्हा हरदुआ पहाड़ी से
मझगुवांखेड़ा, भरत चौबे हरदुआ पहाड़ी से मझगुवाखेड़ा, रविशंकर पटैरिया
बर्रट से महूना, निशा परौहा बर्रट से राजाबंदी, महेंद्र कुमार पाठक ढोढ़ा
से बर्रट, अनिल कुमार ताम्रकार माधो से बर्रट, चंद्रशेखर चौबे कजरामाफी से
कौआखोह, चक्रेश कटहरे महगुवां से कुम्हारी, रसीद खान देवरीरतन से गाड़ाघाट,
सुरेंद्र मेहरा रसुइया से बक्सरी, भरत सिंह ठाकुर कुम्हारी से पाठक कॉलोनी
दमोह, अखिलेश श्रीवास्तव सगौनी से लिपिकीय कार्य जबेरा विधानसभा में
संलग्न, जवाहर सिंह भटिया से निर्वाचन कार्यालय दमोह, महेंद्र नामदेव
चेनपुरा से निर्वाचन कार्यालय दमोह, कमलेश गर्ग प्राइमरी लुहारी से संकुल
केंद्र लुहारी, मनीषा जैन प्राइमरी स्कूल बनगांव से हाइस्कूल बनगांव,
मंजुलता राज बिजौरी पाठक से हाइस्कूल बनगांव व देवेंद्र कुमार जैन मूल
पदस्थापना प्राइमरी स्कूल बिलगुवां से मिडिल स्कूल बिलगुवां में अटैच हैं।
Pay-scale / Merit / Counseling / Appointment / Transfer / Court - case & all Madhya Pradesh latest news - Source of Reliable Information
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();