Advertisement

दो साल के अपडेशन बाद भी 6 हजार से ज्यादा शिक्षक बाकी

प्रदेशभर में दो साल से ई-सेवा पुस्तिका अपडेशन अधूरा है। पिछली बार 16 फरवरी को अपडेशन कार्यक्रम जारी हुआ। जिले में लगभग 30 फीसदी शिक्षकों की ई-सेवा पुस्तिकाओं का अपडेशन अधूरा है। आयुक्त लोक शिक्षण नीरज दुबे ने प्रदेश के समस्त सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों व कर्मचारियों की ई-सेवा पुस्तिका अपडेशन नहीं करने पर असंतोष जाहिर कर नवीन समय सारणी जारी की है। इसमें 5 अप्रैल से 31 मई तक का अपडेशन कार्यक्रम है।


शिक्षकों की जानकारी ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल में प्रविष्ट कराने के लिए जिला शिक्षा केंद्र के प्रोग्रामर का भी तकनीकी सहयोग लिया जाएगा। कोई खर्च आता है तो विभाग उठाएगा। जिले में 21 हजार से ज्यादा शिक्षक व कर्मचारियों में से 6 हजार की पुस्तिका अपडेट नहीं है। अफसरों का मानना है अपडेशन से विभाग में मानव संसाधन प्रबंधन सूचना प्रणाली विकसित होगी। इससे विभिन्न प्रशासकीय एवं अकादमिक गतिविधियां प्रभावशाली ढंग से क्रियान्वित होंगी। मप्र शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र पाटीदार के मुताबिक शिक्षक संगठन लगातार व्यवस्था सुधार की मांग कर रहे हैं। बेहतर प्रणाली विकसित न होने से सेवा पुस्तिकाओं में सुधार नहीं हो पा रहा है। स्थानांतरण, क्रमोन्नति, रिटायरमेंट आदि प्रक्रियाओं में पुस्तिका में त्रुटि संशोधन के लिए शिक्षक ऑफिसों के चक्कर काटते हैं।

लोक शिक्षण आयुक्त ने 5 अप्रैल से 31 मई तक ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया कार्यक्रम जारी किया

क्रमोन्नति एवं वित्तीय स्वत्वों के निराकरण में पारदर्शिता एवं गति आएगी

ऐसा है अपडेशन कार्यक्रम

5 से 30 अप्रैल तक सभी शिक्षक कर्मचारी अपडेशन के लिए लॉगिन कर आवश्यक संशोधन करना एवं लॉक करना।

7 से 18 मई तक संबंधित संकुल प्राचार्य, बीईओ, बीआरसी उनके लॉगिन में मिली जानकारी का सत्यापन करेंगे।

24 से 31 मई तक सभी जानकारियों को एनआईसी भोपाल से अंतिम रूप में अपडेट करना

शिक्षकों को ये फायदे होंगे

ऑनलाइन ई-सेवा पुस्तिका प्रणाली के क्रियान्वयन होने से शिक्षकों को कई लाभ होंगे। स्थापना, क्रमोन्नति एवं वित्तीय स्वत्वों के निराकरण में पारदर्शिता एवं गति आएगी। अपडेट वरिष्ठता सूची हर समय ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। अध्यापक संवर्ग में त्वरित एवं सहज संविलियन, समस्याओं का निराकरण, तय समय पर पदोन्नति, क्रमोन्नति व स्थानांतरण, वार्षिक सेवा का स्वमेव सत्यापन व सभी शिक्षकों, कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण देना संभव हो पाएगा।

डाकघर में 8 आधार एनरोलमेंट अपडेशन शुरू

खंडवा डाक संभाग की जिले में भी आधार एनरोलमेंट अपडेशन सुविधा शुरू की है। जिला मुख्यालय पर पोस्ट ऑफिस चौराहा स्थित प्रधान डाकघर के अलावा जिले के बड़वाह, बेड़िया, भीकनगांव, महेश्वर, कसरावद, मंडलेश्वर व सनावद के उप डाकघरों में डाकघर आधार एनरोलमेंट व अपडेशन सेवा शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक नवीन आधार पंजीयन, आधार कार्ड में सुधार, बॉयोमेट्रिक अपडेशन, आधार डेटा में मोबाइल एवं ई-मेल लिंक कराए जा सकेंगे।

ई-सर्विस

मांगों के लिए 24 संगठन दो दिन करेंगे आंदोलन

कर्मचारी व अधिकारी अपनी मांगों को लेकर 12 व 13 अप्रैल को अवकाश लेकर आंदोलन करेंगे। 8 अप्रैल को पुराना अस्पताल परिसर में 24 संगठनों के प्रतिनिधियों की दोपहर 12 बजे मोर्चा अध्यक्ष सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी। प्रवक्ता हबीब बेग मिर्जा ने बताया आंदोलन का आह्वान करने वाले संगठन तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष की आरएस खांडे, लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्रसिंह पंवार, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र मंडलोई, राजस्व कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष कैलाश पाटीदार, नपा कर्मचारी संघ आदि शामिल होंगे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook