Recent

Recent News

14 हजार शिक्षकों को सिखाया जाएगा गणित-विज्ञान पढ़ाना

प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2017-18 से सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 9वीं में विज्ञान और गणित विषय तथा 11वीं में विज्ञान और वाणिज्य संकाय में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू किया गया है। 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में इन विषयों की एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें ही मान्य होंगी।
इस बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए हाई स्कूल स्तर के विज्ञान एवं गणित विषय का प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार किया है।

प्रशिक्षण 7 मई से 29 जून तक संभागीय मुख्यालयों पर 8 चरणों में सम्पन्न होगा। गणित और विज्ञान विषय के 14 हजार शिक्षकों को स्त्रोत समन्वयक प्रशिक्षण देंगे। आयुक्त लोक शिक्षण ने जिला शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा.निर्देश जारी किये हैं। स्कूलों के प्राचार्यों से प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों की जानकारी को विमर्श पोर्टल पर अपडेट करने के लिये कहा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी यह तय करेंगे कि उनके जिले में कोई भी शिक्षक प्रशिक्षण लेने से शेष न रह जाए ।

Facebook

Comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();