Advertisement

समग्र शिक्षक संघ ने की क्रमोन्नति वेतनमान देने की मांग

रतलाम | समग्र शिक्षक व्याख्याता प्राचार्य कल्याण संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की। जिलाध्यक्ष नरेंद्रसिंह चौहान ने बताया मध्यप्रदेश शासन ने शिक्षक संवर्ग को 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान देने के आदेश 25 अक्टूबर को दिए थे।
इसके संदर्भ में संगठन ने पहले भी ज्ञापन देकर तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने का अनुरोध किया। चार माह बाद भी शिक्षक संवर्ग को इसका लाभ नहीं मिला जबकि अन्य जिलों में एरियर की राशि भी मिल चुकी है। रतलाम शिक्षा विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते शिक्षकों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन देकर तीन दिन में शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान के लाभ के आदेश नहीं देने पर कार्यालय के बाहर आंदोलन करने की चेतावनी दी। जिला संयोजक नरेंद्रसिंह चौहान, प्रांतीय प्रवक्ता चरण सिंह जादव, प्रांतीय सचिव जयराज सिंह देवड़ा, जिला सचिव डीके जोशी, जिला प्रवक्ता कमल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष अनोखीलाल बसेर आदि मौजूद थे।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook