Advertisement

हड़ताल पर चल रहे अतिथि शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम साैंपा ज्ञापन

नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन बीआरसी डीएस पंवार को सौंपा। शिक्षकों का कहना है कि पिछले 10 साल से विभिन्न स्कूलों में अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं।


पूर्व में अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गई है। हाईकोर्ट आदेश पर गुरुजियों के जैसे नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। अतिथियों ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर जल्दी ही भोपाल में आंदोलन की चेतावनी दी है। ब्लाॅक अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया अल्प मानदेय के कारण अतिथि शिक्षकों का जीवन अत्यंत दुष्कर स्थिति में पहुंच गया है। प्रदेश का अतिथि शिक्षक विगत 10 वर्षों से 100 से 150 रुपए,180 रुपए प्रतिदिन में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने घोषणा कर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की बात कहीं थी। बावजूद इसके मांगों का निराकरण नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने भाषण में कहा था अतिथि परंपरा का पेड़ मैंने ही लगाया है, मंै इसे कटने नहीं दूंगा। सरकार की उपेक्षा में कारण शिक्षक दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook