Advertisement

10 साल में पक्के हो पाए 117 सहायक प्राध्यापक

करना पड़ा लंबा इंतजार, तब जाकर हुई परिवीक्षा अवधि समाप्त
प्रदेश टुडे संवाददाता, ग्वालियर उच्च शिक्षा विभाग के अधीन सरकारी कॉलेजों में बैकलॉक के रिक्त पदों पर भर्ती किए गए 117 सहायक प्राध्यापकों को परिवीक्षा अवधि समाप्त करने के आदेश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इनकी सीधी भर्ती वर्ष 2004 व 2005 में हुई थी।
परिवीक्षा अवधि दो वर्ष की होती है,जिसे अब जाकर पूरे दस साल बाद 2017 में खत्म किया गया है। इसके बाद संबंधित शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। अभी तक उन्हें टेंशन बनी रहती थी कि परिवीक्षा अवधि में कहीं नौकरी पर कोई संकट न आ जाए।

जानकारी के मुताबिक कॉलेजों में शिक्षकों के बैकलॉक पदों को भरने के लिए वर्ष 2004 और 2005 में सहायक प्राध्यापकों की सीधी भर्ती की गई। जिसमें अलग-अलग विषयों के करीब 117 सहायक प्राध्यापक नियुक्त किए गए। नियमानुसार इनकी परिवीक्षा अवधि वर्ष 2007 में  समाप्त होना थी। उच्च शिक्षाग के अफसरों का ढीला रवैया बना रहा। इसलिए नियुक्त को दो साल पूरे हो जाने के बाद भी परिवीक्षा अवधि समाप्त नहीं की गई। इससे संबंधित सहायक प्राध्यापकों की चिंता बढ़ती रही कि परिवीक्षा अवधि में नौकरी अस्थायी होती है,कहीं कोई नौकरी पर संकट खड़ा न हो जाए। बार-बाद वे विभाग में पता करते रहे कि परिवीक्षा अवधि कब खत्म होगी,सिर्फ इंतजार करने का ही जबाब मिलता था। अब नियुक्त को पूरे दस साल हो चुके हैं,तब उच्च शिक्षा विभाग ने उनकी परिवीक्षा अवधि खत्म करने के आदेश निकाले हैं। जिसमें बैक डेट से वर्ष 2007 में परिवीक्षा अवधि समाप्त करने का उल्लेख किया है।
171 प्राध्यापक भी हुए स्थायी
सरकारी कॉलेजों में वर्ष 2011 और 2012 में सीधी भर्ती के जरिए नियुक्त किए गए 171 प्राध्यापकों को भी पांच साल इंतजार कराकर परिवीक्षा अवधि समाप्त की गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने 1 दिसंबर को इसके आदेश निकाले हैं। इनमें 17 ऐसे प्राध्यापक हैं,जिनकी नियुक्त पर सवाल उठाए गए थे। उनकी सेवाएं निजी कॉलेजों में थी,जिस अनुभव के आधार पर उन्हें सीधे प्रोफेसर बना दिया। इस पर विवाद भी खड़ा हुआ था। लेकिन मामला रफा-दफा हो गया। परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद अब अलग-अलग विषयों के ये सभी प्राध्यापक नियमित हो गए हैं।

इनका कहना है
उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के प्रयासों से परिवीक्षा अवधि समाप्त हो पाई है। इसके लिए सभी प्राध्यापक उनके प्रति कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करते हैं।
प्रो.के.रत्नम्
 सह सचिव,सीधी भर्ती प्राध्यापक संघ

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook