भास्कर संवाददाता | शिवपुरी अगस्त माह की 9 तारीख से शुरु हुई मोबाइल मॉनीटरिंग के बाद भी अब तक
शिक्षकों ने स्कूल समय पर पहुंचने की कोई योजना नहीं बनाई है यही कारण है
कि कभी स्कूल गए ही नहीं तो कभी हाजिरी लगाकर स्कूल में ताला जड़ आए।
कुछ इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है और शनिवार को भी इसी तरह की घटना सामने आई।
पिछोर विकासखंड के ग्राम टपरिया में स्थित पीएस विद्यालय में दोपहर 12.30 बजे शिक्षक संजय परमार हस्ताक्षर कर चले गए । वहीं बदरवास में पीएस नया गांव इंदार में शिक्षक सर्वेंद्र रघुवंशी सुबह11.30 बजे बिना सूचना अवकाश पर रहे। पीएस आदिवासी विनेगा में सुबह11.45 पर शिक्षक अशोक रघुवंशी भी अनुपस्थित मिले। इसी तरह पीएस रिन्हाय में दोपहर 12.10 पर शिक्षक सत्येंद्र रघुवंशी नदारद मिले। पिछोर में पीएस बारे की टपरिया में दोपहर12.30 बजे शिक्षक संजय परमार हस्ताक्षर कर चले गए । इसी तरह बदरवास के पीएस दादूखेड़ी में हरिजन बस्ती के शेख आजाद दोपहर 12.50 पर अनुपस्थित थे। इसी तरह से 6 तारीख को भी वह अनुपस्थित रहे। शिवपुरी में एम एस कबीर खेडी में शिक्षक के के भार्गव शाला से हस्ताक्षर कर गायब हो गये और शिक्षक के के उपाध्याय बोले कि वह पीएस क्यू लाइन में थे।
कुछ इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है और शनिवार को भी इसी तरह की घटना सामने आई।
पिछोर विकासखंड के ग्राम टपरिया में स्थित पीएस विद्यालय में दोपहर 12.30 बजे शिक्षक संजय परमार हस्ताक्षर कर चले गए । वहीं बदरवास में पीएस नया गांव इंदार में शिक्षक सर्वेंद्र रघुवंशी सुबह11.30 बजे बिना सूचना अवकाश पर रहे। पीएस आदिवासी विनेगा में सुबह11.45 पर शिक्षक अशोक रघुवंशी भी अनुपस्थित मिले। इसी तरह पीएस रिन्हाय में दोपहर 12.10 पर शिक्षक सत्येंद्र रघुवंशी नदारद मिले। पिछोर में पीएस बारे की टपरिया में दोपहर12.30 बजे शिक्षक संजय परमार हस्ताक्षर कर चले गए । इसी तरह बदरवास के पीएस दादूखेड़ी में हरिजन बस्ती के शेख आजाद दोपहर 12.50 पर अनुपस्थित थे। इसी तरह से 6 तारीख को भी वह अनुपस्थित रहे। शिवपुरी में एम एस कबीर खेडी में शिक्षक के के भार्गव शाला से हस्ताक्षर कर गायब हो गये और शिक्षक के के उपाध्याय बोले कि वह पीएस क्यू लाइन में थे।