Advertisement

शैक्षणिक सत्र शुरू हुए 1 माह गुजरा पर नहीं हुई अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, पढ़ाई प्रभावित

भास्कर संवाददाता|गैरतगंज सरकारी हायर सेकंडरी हाईस्कूल मिडिल एवं प्राइमरी स्कूलों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू होने का एक महीना गुजरने को है लेकिन स्कूलों में खाली पड़े पदों पर अतिथि शिक्षक नियुक्त किए जाने के आदेश शासन से नहीं हुए हैं।
जिसके चलते कम शिक्षकों वाली, एक शिक्षकीय एवं शिक्षक विहीन शालाओं में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई स्थानों पर तो काम के चलते स्कूलों में ताले डलने की नौबत तक आ रही है।

प्रारंभिक शिक्षा की मुख्य कड़ी मिडिल प्रायमरी स्कूलों एवं हायर सेकेंडरी व हाईस्कूलों में पूरे प्रदेश की तरह रायसेन जिले भर में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। हर साल शिक्षा विभाग इन खाली पदों पर सत्र की शुरुआत में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति कर शैक्षणिक व्यवस्था के वैकल्पिक इंतज़ाम करता है तथा पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से चलता रहता है। शैक्षणिक सत्र 2017.18 शुरू हुए 28 दिन गुजर चुके हैं परंतु अब तक शासन के शिक्षा विभाग ने प्रायमरी मिडिल हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने के संबंध में आदेश प्रसारित नहीं किए हैं जिसके कारण बड़ी तादात में इन स्कूलों में पढ़ाई व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। गौरतलब है कि अकेले गैरतगंज ब्लाक में ही अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं जहां पढ़ाई का जिम्मा अतिथि शिक्षकों के पास रहता है वहीं स्कूलों में पचास प्रतिशत से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं। पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था की धुरी माने जाने वाले इन अतिथि शिक्षकों को भी आदेश का इंतज़ार है क्योंकि इनमें बड़ी तादात ऐंसे बेरोजगार युवाओं की है जो सालभर केवल इसी नौकरी से अपनी अर्थ व्यवस्था चलाते हैं। ऐंसे में शासन की तरफ से अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति आदेश न होने से दोहरा नुकसान हो रहा है। इस पूरे मामले में मज़ेदार पहलू यह है कि शासन के शिक्षा विभाग के अधिकारी मैदानी स्तर के स्कूलों की इन कमियों की जानकारी होने के बाद भी निर्णय लेने में बिलंव कर रहे हैं जिससे पढ़ाई का कार्य ठप बना हुआ है।

इस संबंध में बात किए जाने पर जिला शिक्षाधिकारी एसपी त्रिपाठी का कहना है की शासन स्तर से अतिथि शिक्षक नियुक्ति के आदेश नहीं आए हैं। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook