Advertisement

डीईओ ने जांच के बाद सौंपी रिपोर्ट, हेडमास्टर को सस्पेंड

भास्कर संवाददाता | श्योपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार को तीन दिन पहले औचक निरीक्षण में शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिलवाड़ा बंद मिला था। स्कूल से टीचर नदारद थे। डीईओ की रिपोर्ट के बाद कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है।
वहीं स्कूल के एक सहायक अध्यापक का एक महीने का वेतन राजसात किया गया है।

डीईओ अजय कटियार ने 28 जनवरी को दोपहर में करीब 2 बजे स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्कूल की बिल्डिंग पर ताला लटका था। जबकि छात्र स्कूल परिसर में बाहर बैठे थे।

देर दोपहर तक स्कूल में शिक्षक पढ़ाने के लिए नहीं पहुंचे थे। डीईओ ने निरीक्षण रिपोर्ट मंगलवार को कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल के समक्ष पेश की। कलेक्टर ने इस मामले में तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक मिठालाल मीणा को निलंबित कर दिया है। स्कूल के सहायक अध्यापक महावीर राठौर का एक माह का वेतन राजसात किया गया है। गौरतलब है कि ग्रामीणों ने स्कूल के बंद रहने की 18 जनवरी को कलेक्टर से भी शिकायत की थी। 

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook