Advertisement

छठवें वेतनमान का निर्धारण कर ही खाते में डालना पगार

राजगढ़ ब्यूरो। सरकार ने भले ही छठवें वेतनमान का लाभ प्रदेशभर में दे दिया है लेकिन नरसिंहगढ़ ब्लाक के अध्यापकों को अब तक वेतनमान का लाभ नहीं मिला। इससे नाराज अध्यापक क्षेत्रीय विधायक गिरीश भंडारी के साथ शिकायत लेकर सोमवार को डीईओ एसके मिश्रा से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे।
यहां अध्यापकों ने कहा कि जब तक छठवें वेतनमान और एरियर का निर्धारण नहीं हो जाता तब तक हमें वेतन मत देना। वेतनमान का निर्धारण करके ही खाते में पगार डालना। इस पर डीईओ श्री मिश्रा ने कहा कि आप जो मांग कर रहे हैं, वह लिखकर दें। अध्यापकों ने लिखकर कुछ नहीं दिया और डीईओ के आश्वासन पर लौट गए। इसके पहले अध्यापक डीईओ कार्यालय पहुंचे थे लेकिन यहां डीईओ एसके मिश्रा नहीं मिले। फिर वे सीधे कलेक्ट्रेट पहुंच गए। यहां पहुंचकर विधायक गिरीश भंडारी ने अध्यापकों के समर्थन में डीईओ एसके मिश्रा से कहा कि 15 अक्टूबर 2016 से नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अध्यापकों को छठवें वेतनमान का लाभ मिलना था। लेकिन यह नवंबर से दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नरसिंहगढ़ ब्लाक के अध्यपकों को छठवें वेतनमान का लाभ नवंबर से दिया जा रहा है, जबकि शेष ब्लाकों के टीचरों को अक्टूबर से ही। ऐसे में उन्हें खासा नुकसान हो रहा है। इससे नाराज होकर अध्यापक कांग्रेस विधायक गिरीश भंडारी के साथ मिलकर डीईओ का घेराव करने पहुंचे थे।
1298 अध्यापक परेशान
फिक्शेसन की समस्या एक-दो नहीं बल्कि 1200 शिक्षकों से जुड़ी हुई है। नरसिंहगढ़ ब्लाक में 1200 टीचर ऐसे हैं जिन्हें विभाग की गलती के कारण नुकसान हो रहा है। ऐसे में यदि इतने अधिक टीचरों को बड़ी राशि का नुकसान होता है तो सरकार को तो इसका फयादा होगा, लेकिन वह टीचर क्या करेंगे जो उसी पर निर्भर है। बीते 26 नवम्बर को अध्यापकों ने एसडीएम के सामने ज्ञापन में इस तथ्य का रखा था। उस समय जिले भर में अध्यापकों के वेतन निर्धारण को लेकर असमंजस की स्थिति बनीं हुई थी। बाद में नरसिंहगढ़ और सारंगपुर को लेकर पेंच फंसा रहा। यहां एक साथ भर्ती हुए अध्यापकों को अलग-अलग वेतन दिया जा रहा है। उस मान से वेतन निर्धारण में भी परेशानियां आ रही है।
एक ही समय नियुक्त हुए अध्यापकों के वेतन में 5 हजार का अंतर
अध्यापकों ने अपने ज्ञापन में बताया कि एक ही वर्ष में नियुक्त हुए अध्यापकों का वेतन भी समान होना चाहिए। लेकिन वेतन निर्धारण करने वाले डीडीओ ने साथ भर्ती हुए अध्यापकों का वेतन ही अलग-अलग बना दिया है। वेतन में 5 हजार का अंतर आ रहा है।
सारंगपुर और नरसिंहगढ़ ब्लॉक में असमंजस
जिले के सारंगपुर और नरसिंहगढ़ ब्लॉक में वेतन निर्धारण को लेकर सबसे ज्यादा असमंजस है। भोपाल लोक शिक्षण संचालनालय से जिले में छठवें वेतनमान को लेकर गणना पत्र करीब दो माह पहले आ चुके हैं। अध्यापक मामले को लेकर कई बार डीईओ को शिकायत दर्ज करा चुके हैं। इसके बाद भी छठवें वेतनमान का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
जो गणना पत्रक मिला, उसके अनुसार दें वेतनः अध्यापक
इधर मामले में अध्यापकों का कहना है कि जो गणना पत्रक शासन की ओर से भेजा है। उसमें वर्षवार नियुक्ति किए गए अध्यापकों के वेतन संबंधी तालिका दी गई है। उसके अनुसार वेतन सभी का एकसमान लगा देना चाहिए। इससे वेतन निर्धारण में अभी से एकरूपता आ जाएगी। अध्यापकों के अनुसार वर्ष 1998-99, 2001-02 आरैर 2007 में नियुक्ति अध्यापकों के लिए अलग-अलग निर्धारण पत्रक दिए जा चुके हैं। ऐसे में इसी के अनुसार वेतन निर्धारण करते हुए भुगतान कर देना चाहिए।
विभाग दोषी, अपनी गलती सुधारेः विधायक
विधायक गिरीश भंडारी ने आरोप लगाया कि पूरे मामले में अध्यापक लगातार आंदोलन करते रहे। इसके बाद सरकार ने दबाव में कुछ तो भी गणना पत्रक जारी करवा दिया। बाद में उसे संशोधित भी किया गया। विभाग की पूरी गलती है। विभाग को वेतन निर्धारण के मामले में जिलों में स्पष्ट निर्देश देना चाहिए। डीईओ भी रूचि नहीं ले रहे है। इस पर डीईओ एसके मिश्रा ने कहा कि आप हमें लिखित में दे दो कि वेतन न दिया जाए, हम नहीं देंगे। लेकिन इसके लिए सब अलग-अलग लिखकर देना। संयुक्त रूप से नहीं चलेगा। मैं आपकी बात को आयुक्त के समक्ष रख दूंगा। इसपर विधायक श्री भंडारी ने भी कहा कि हां जब तक हल न हो वेतन मत बनाना।
समय लग जाए लेकिन सही निर्धारण करेंगे
वेतन निर्धारण को लेकर जो प्रकिया चल रही थी उसमें केवल नरसिंहगढ़ ब्लॉक में कुछ असमंजस है। हम नहीं चाहते हैं कि जल्दबाजी में किसी और कम अथवा ज्यादा वेतन अथवा एरियर दे दिया जाए। बीते दिनों प्रदेश के 16 जिलों में समय पूर्व लाभ लेने का मामला सामने आया था। हमें स्पष्ट निर्देश हैं कि भले ही कुछ समय लग जाए लेकिन सही वेतन निर्धारण किया जाए।
संतोष मिश्रा, डीईओ राजगढ़

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Recent News

Facebook