Advertisement

ग्रामीण स्कूलों से अतिथि शिक्षकों को हटाने का विरोध

विदिशा। सरकारी स्कूलों में विषयों के मान से अतिथि शिक्षक रखने के आदेश को लेकर आक्रोश है। अतिथि शिक्षकों ने उन्हें हटाने के आदेश का विरोध किया और कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें डीईओ के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई।

अतिथि शिक्षकों ने कहा कि डीईओ ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हिंदी, विज्ञान और असंजित पदों से उन्हें हटाया जा रहा है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी शिक्षा व्यवस्था को खराब करने के उद्देश्य से इस तरह के कार्य कर रहे हैं। जबकि गांव कोई भी व्यक्ति अंग्रेजी लिट्रेचर और एमएससी करे हुए नहीं मिलेगा। जो लोग इतने पढ़े लिखे होंगे, वे शहर में रह कर अपना काम कर रहे होंगे और मात्र डेढ़ सौ रुपए के लिए वे गांव के स्कूल में पढ़ाने के लिए नहीं जाएंगे। शिक्षकों की मांग है कि डीईओ एचएन नेमा को बुलाया जाए और उनके आदेश को निरस्त करके उन्हें फिर से स्कूलों में अतिथि शिक्षक बनाया जाए, जिससे शिक्षा व्यवस्था पूर्व की तरह सुचारू रूप से चलती रही। साथ ही उन्होंने बेरोजगार होने की भी बात कही है, जिस पर शासन-प्रशासन को सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक मौजूद थे।
झांकी समितियों को बताए नियम कायदे
फोटो 9
विदिशा। कोतवाली परिसर में हुई झांकी समितियों की बैठक।
विदिशा। नवरात्र के दौरान शहर में सजीं झांकियों में झांकी संचालक दो से ज्यादा डीजे नहीं लगाएं और धीमी आवाज में ही धार्मिक और राष्ट्रीय गीत-भजन चलाएं। यह निर्देश मंगलवार को कोतवाली थाने में हुई बैठक में झांकी संचालकों को दिए गए हैं।
सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति, पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित संयुक्त बैठक में त्योहार को भाईचारे से मनाने का आग्रह किया गया है। सीएसपी नागेन्द्र पटेरिया ने बताया कि दुर्गा उत्सव को लेकर बुलाई गई बैठक में कई झांकी संचालक मौजूद रहे। जिन्हें नियमों की जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया है कि झांकी स्थल पर साफ-सफाई और सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। झांकी में रोशनी करने के लिए लगाई गई विद्युत सामग्री और झालरों को ठीक से चैक करते रहे। कटे हुए तार तुरंत बदल दिए जाएं। इस अवसर पर एसडीएम आरपी अहिरवार, तहसीलदार संजीव विटोलिया, नायव तहसीलदार धीरेन्द्र गुप्ता,टीआई राजेश तिवारी सहित समिति के अध्यक्ष संजीव शर्मा,नारायणसिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।
स्कूटी से बैटरी चोरी
विदिशा। कोतवाली थाना अंतर्गत मेघदूत टाकीज निवासी डॉक्टर कांति मंदोरिया ने शिकायत की है कि मंगलवार की दोपहर में उनकी स्कूटी से कोई बैटरी चुराकर ले गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
छेड़छाड़ का मामला दर्ज
विदिशा। कोतवाली थाना अंतर्गत खरीफाटक रोड़ निवासी एक महिला ने अरिहंत विहार कालोनी निवासी अनिल के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि मामला 23 सितंबर का है। फरियादिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
85 हजार की चोरी
विदिशा। आनंदपुर थाना अंतर्गत माता मोहल्ला में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 85 हजार रुपए की चोरी हो गई है। पुलिस ने बताया कि लालाराम अहिरवार ने शिकायत की है कि रात में अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर 70 हजार रूपए के जेबर और 15 हजार रुपए चुराकर ले गए हैं। पुलिस के मुताविक चोर ने घर में रखी एक पेटी से दूसरी पेटी की चाबी निकाली और घर के बाहर पेटी से ज्वेलरी चुरा ली है। मामले की जांच की जा रही है।

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook