Advertisement

शिक्षकों के भर्ती नियमों में जुड़ेगा ई-अटेंडेंस

भोपाल। मप्र के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए अब मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य हो जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग शिक्षकों के भर्ती नियमों में ई-अटेंडेंस का प्रावधान करने जा रहा है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विभाग के निर्देशों के बाद भी अधिकतर शिक्षक शिक्षा मित्र मोबाइल एप्लीकेशन से उपस्थिति दर्ज नहीं करा रहे थे। इस कारण यह फैसला लिया गया है। भर्ती नियमों में प्रावधान होने से मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए उपस्थिति दर्ज कराना शिक्षकों के लिए अनिवार्य हो जाएगा। इसके लिए विभाग कई बार मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दे चुका है।
4 लाख में से सिर्फ 18 प्रतिशत ने किया डाउनलोड
स्कूल शिक्षा विभाग के करीब 3 लाख 94 हजार शिक्षक-कर्मचारी हैं, जिसमें ज्यादातर शिक्षक हैं। हालात यह है कि इस साल शिक्षण सत्र की शुरुआत तक सिर्फ 61 हजार यानी 18 प्रतिशत शिक्षकों ने ही एम-शिक्षा मित्र मोबाइल एप को डाउनलोड किया। इसमें से भी पूरे शिक्षकों ने एप का उपयोग नहीं किया। 18 फीसदी में से केवल दस फीसदी ने इससे उपस्थिति दर्ज कराई।
अनिवार्यता होगी
भर्ती नियमों में प्रावधान होने के बाद अब स्कूल शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों को एम-शिक्षा मित्र मोबाइल एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराना होगी। इसकी अनिवार्यता की जा रही है। - एसआर मोहंती, अपर मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा

Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook