Advertisement

बनखेड़ी में अतिथि शिक्षकों ने निकाली रैली

भास्कर संवाददाता | होशंगाबाद रामजी बाबा समाधि स्थल से दोपहर में अध्यापक संघर्ष समिति के बैनर तले जिले के सभी अध्यापकों ने रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्टोरेट में समाप्त हुई। रैली के बाद अध्यापकों ने मांगों का ज्ञापन नायाब तहसीलदार संजीव मांडवेकर को सौंपा।
ज्ञापन में शिक्षा विभाग में संविलियन करने, विसंगति रहित समान वेतनमान 1 सितंबर 2013 से देने, सातवां वेतनमान देने की मांग प्रमुख रूप से शामिल की। इसके अलावा 12 अन्य मांगों का भी अध्यापक संघर्ष समिति ने ज्ञापन में उल्लेख किया। इसके अलावा 7 मांगे व्यवस्थाओं में सुधार करने की इनमें संविदा शिक्षक पर नियुक्तियां बंद करने, शासकीय विद्यालय का निजीकरण के प्रयास बंद करने की मांग अध्यापकों ने की। रैली में जिले के सैंकडों अध्यापक शामिल हुए। इसमें जिले के चारों संगठन के पदाधिकारियों ने रैली संयुक्त रूप से निकाली। रैली में तरवर पटेल, उमेश ठाकुर, मद्यु हुरमाडे, राममोहन रघुवंशी सहित जिले के अध्यापक शामिल हुए।

होशंगाबाद। नायब तहसीलदार संजीव मांडवेकर को ज्ञापन सौंपते अध्यापक संघर्ष समिति के सदस्य।

भोपाल जाएंगे ब्लॉक के अतिथि शिक्षक

माखननगर|
ब्लॉक के अतिथि शिक्षक 15 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे। उसके बाद संघ की मांगे सरकार द्वारा नहीं मानी गई तो संघ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेगा। यह निर्णय रविवार को एमपी एग्रो फार्म स्थित काली मंदिर पर अतिथि शिक्षक संघ की बैठक में लिए। संघ ने कहा पूर्व शिक्षा मंत्री पारस जैन ने अतिथि शिक्षकों को 12 माह का वेतन देने का आश्वासन दिया था, जो आज तक लागू नहीं हुआ। ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार दुबे, कमलेश मालवीय, माखन भगौरिया, चंदन सिंह राजपूत, धनराज सिंह, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook