Advertisement

परीक्षा में पास कराने के नाम पर वसूली करने वाले शिक्षक को बचा रहे डीईओ

दो दिन बाद भी डीईओ ने सहायक अध्यापक से नहीं किया सवाल जवाब
भास्कर संवाददाता| दमोह  मप्र राज्य ओपन परीक्षा की 10 वीं और 12 वीं में पास कराने के नाम अवैध वसूली करने वाले शिक्षक को अब प्रभारी डीईओ पीपी सिंह बचाने में जुट गए हैं। मामले का खुलासा हुए दो दिन होने के बाद भी विभाग की अोर से संबंधित शिक्षक काे नोटिस तक जारी नहीं किया गया।
बड़ी बात यह है कि डीईओ अब तक इस पूरे मामले से खुद को अनभिज्ञ बता रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। जबकि दो दिन से इस मामले को लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है।

जिला बैतूल निवासी सविता खातकर तीन दिन पहले अभिभावकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें मिडिल स्कूल टौरी में पदस्थ सहायक अध्यापक राम बिहारी विश्वकर्मा पर 15 छात्रांे को 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा पास कराने के एवज अभिभावकों से 75 हजार रुपए वसूले थे। जब बच्चे पास नहीं हुआ और उनका परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो उन्हांेने रुपए वापस मांगे, इस पर राम बिहारी ने देने से इंकार कर दिया और अभिभावकों को धमकी दी कि वह मंत्री का खास है, इसलिए कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला ने इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई थी। जिस पर महिला से दस्तावेज मांगे गए हैं। महिला शिक्षिका का आरोप है कि शिक्षक राम बिहारी विश्वकर्मा ने अपने खाते में अलग-अलग डेट में राशि डलवाई है। जिसकी बैंक पास बुक में इंट्री है।

महिला ने बताया कि जिन अभिभावक ने राशि शिक्षक को दी है, वे निरंतर उन्हें परेशान कर रहे हैं। पुलिस में एफआईआर तक कराने के लिए तैयार हो गए हैं। यदि शिक्षक राशि वापस नहीं करते हैं तो वे इस मामले को लेकर मंत्री से लेकर मंत्रालय तक जाएगीं। इस संबंध में प्रभारी डीईओ पीपी सिंह का कहना है कि मुझे कोई जानकारी नहीं है। न ही मुझ तक कोई पत्र आया है। ऐसे तो लोग आरोप लगाते रहते हैं। मैं दिखता लेता हूं।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook