Advertisement

आरक्षण समाप्त नहीं हुआ तो परिणाम बुरे , मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने दी चेतावनी

मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने दी चेतावनी
प्रदेश टुडे संवाददाता, जबलपुर :
आरक्षण का मुद्दा अब कर्मचारी संघों के लिए प्रमुख बन गया है। मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ऐलान किया है कि अगर आरक्षण समाप्त नहीं हुआ तो इसके परिणाम बहुत बुरे होंगे। संघ के पदाधिकारी इस महत्वपूर्ण मांग को लेकर किसी भी हद तक जा सकते हैं।

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव अटल उपाध्याय ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग को लेकर राज्य के कर्मचारी एकजुट होने लगे हैं यह एकजुटता बड़े आंदोलन की पूर्व तैयारी है, यदि राज्य शासन ने समय की पदचाप को गंभीरता से नहीं लिया तो परिणाम हानिकारक होगा। 8 जून को पहले चरण में एक रैली निकाली जाएगी इसकी पूर्व तैयारी के सिलसिले में बुधवार को तहसीली चौक में बैठक आयोजित की गई।  बैठक में प्रांतीय महामंत्री योगेन्द्र दुबे ने समस्त कर्मचारियों से आरक्षण का विरोध करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा। इस मौके पर वीरेन्द्र तिवारी, डॉ.एचके पांडे, सतीश श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, रजनीश पांडे,धर्मेन्द्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।
बिजली कर्मी के हाथ झुलसे, कोई सहायता नहीं
मध्यप्रदेश विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रांतीय संगठन सचिव हरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रामनिवास पटैल व फूल सिंग राजपूत के हाथ सुधारकार्य के समय बुरी तरह झुलस गए इसके बावजूद दोनों को कोई सहायता न मिलना चिंताजनक है, जबकि दोनों कर्मचारियों को तत्काल सहायता दी जानी थी। विद्युत मंडल अधिकारियों का रवैया ठीक नहीं है। संघ के रामशंकर, जेके कोष्टा, शशि उपाध्याय, मुन्ना लाल सहित अन्य ने सहायता राशि प्रदान करने की मांग रखी है।

वेतन स्वीकृत में विसंगतियां
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ ने मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी वेतनमान स्वीकृति के आदेश में भारी विसंगतियां होने का विरोध किया है। प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिल पटेल ने बताया कि आदेश से अध्यापकों को वेतन में बढ़ोत्तरी के स्थान पर हर महीने चार हजार रुपए  तक की  कटौती हो जाएगी, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। संघ  मुकेश सोनकर, अजय रजक, उमाशंकर पटेल, सुनील जैन, अरुण शर्मा आदि ने विसंगति दूर करने की मांग रखी है।

अतिथि शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
15 जून से पुराने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर अतिथि शिक्षक संघ ने संयुक्त संचालक मनीष वर्मा को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने बताया कि 15 जून से पहले पुराने अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के साथ मानदेय दोगुना करने की मांग को लेकर जेडीई को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान विनय पांडे, अखिलेश शुक्ला, मनोज सतनामी, योगेन्द्र दुबे, यशवंत सिंह, नीलेश कुमार, अजय सिंह राजपूत, जितेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook