Advertisement

वेतन विसंगति के विरोध में सड़क पर उतरे अध्यापक, की नारेबाजी

छठवें वेतनमान के गणना पत्रक को लेकर अध्यापकों में आक्रोश कम नहीं हो रहा है। सोमवार को बड़ी संख्या में अध्यापक आवासीय खेलकूद संस्थान में अध्यापक संयुक्त मोर्चा के बैनर तले एकत्रित हुए। यहां उन्होंने वेतन पत्रकों को गलत बताते हुए नारेबाजी की।
इसके बाद बड़ी संख्या में अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरुजी रैली निकालकर कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां उन्होंने जिला प्रशासन को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश त्यागी ने बताया कि अध्यापकों की पांच सूत्रीय ज्ञापन में प्रमुख मांग छठवें वेतनमान की विसंगतियों को दूर करना है। सभी अध्यापकों, संविदा शिक्षकों एवं गुरुजियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम केदार सिंह को दिया। ज्ञापन देने वालों में कमल बैरागी, विश्वजीत त्यागी, संजय सक्सेना, रमन तिवारी, नीलू गहलोत, योगिता लोधी, रंजीता उपाध्याय, मीना प्रगट, छाया यादव, सीता राठौर, मंजीत कौर, चंद्रकला भावसार, स्मिता चंदेल, सुशीला दोहरे, डॉ. देवेंद्र साहू, नरेश मेवाड़ा, रितुराज तिवारी, महेंद्र सोलंकी, दिनेश शर्मा आदि शामिल थे।

10 को प्रदेश स्तरीय धरना

जिलाध्यक्ष श्री त्यागी ने बताया कि अध्यापक संयुक्त मोर्चा द्वारा 10 जून को प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। भोपाल के शाहजहानी पार्क में बड़ी संख्या में प्रदेशभर के अध्यापक, संविदा शिक्षक और गुरुजी शामिल होकर प्रदर्शन करेंगे।

अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने एडीएम को दिया ज्ञापन।

ये हैं अध्यापकों की मांगें

अध्यापक संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए।

छठवें वेतनमान की विसंगतियों को शीघ्र दूर किया जाकर संशोधित आदेश जारी किया जाए।

गुरुजियों को वरिष्ठता का लाभ प्रदान किया जाए।

वरिष्ठ अध्यापकों को प्राचार्य हाईस्कूल के पद पर पदोन्नत करने के लिए नीति जारी की जाए।

दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के विभागीय निर्देशों का सरलीकरण किया जाए।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook