Advertisement

शाम तक जारी रहा शिक्षकों का प्रदर्शन, डीपीआई का करेंगे घेराव

भोपाल। राजधानी भोपाल में आज मंगलवार की शाम तक भी शिक्षकों का प्रदर्शन जारी रहा। लेकिन फिर भी स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा कोई भी नेता या अधिकारी शिक्षकों के पास नहीं है। प्रदेश भर से आये ये हजारों शिक्षक छठवें वेतनमान की बकाया किस्त एकमुश्त समेत 12 सूत्रीय मांग की सरकार द्वारा नहीं की जा रही है सुनवाई को लेकर अब सभी लोक शिक्षण संचालनालय और मंत्रालय का घेराव करने की तैयारी की है।
इंडिया वन समाचार को मिली जानकारी के अनुसार घेराव बुधवार को किया जायेगा। लाखों छात्रों का होना नुकसान: अगर 16 सिंतबर को सभी 4 लाख शिक्षक जो कि छठवें वेतनमान से वंच्छित है तो प्रदेश के सभी स्कूल अतिथि शिक्षको के सहारे हो जायेगे। जिसका नुकसान सीधा—सीधा प्रदेश के लाखों छात्रों को होंगे। हा​लाकिं छात्रों की भविष्य न सरकार को है और न ही इसकी चिन्ता शिक्षकों को है। दोनों ही अपनी बात पर अड़े रहने के चलते एक दूसरे की सुनने को तैयार नहीं है। आलम ये है कि स्कूल में त्रिमाही परीक्षाएं आयोजित होनी है। मगर शिक्षक स्कूलों में नहीं बल्कि यादगार—ए—शाहजहांनी पार्क में आकर बैठे हुए है। आ सकते है 1 लाख से ज्यादा शिक्षक: सरकार अगर दो दिनों में नहीं पिघलती है तो शिक्षक 16 सितंबर को भोपाल आ सकते है। सोशल नेटवर्किग माध्यम से जितने शिक्षकों से संपर्क हुआ है उस हिसाब से करीब 1 लाख शिक्षक भोपाल आ सकते है। जहां पर शिक्षक दो हिस्सों में विभजित कर दिये जायेगे। जिसमें से आधे मंत्रालय और आधे डीपीआर का घेराव करेंगे। उधर शिक्षक विभाग भी शिक्षकों से निपटने की पूरी तैयारी करने में लगा हुआ है। सूत्रों की मानें तो इस घेराव के चलते पुलिस की ड्यूटी चुस्त कर दी गई है।



सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Facebook