Important Posts

Advertisement

अतिथि शिक्षकों के ट्रेजरी कोड हेतु डाक्यूमेंट्स की लिस्ट - MP karmchari news

 मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का वेतन ट्रेजरी के माध्यम से ही दिया जाता है। अतः नवनियुक्त अतिथि शिक्षकों का ट्रेजरी कोड जनरेट होना अनिवार्य है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संकुल स्तर पर कुछ तैयारियां करके रखने की जरूरत है। इसके कारण कोई गड़बड़ी नहीं होगी और त्यौहार के समय अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल पाएगा। 


मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सिवनी मालवा द्वारा बताया गया है कि स्कूल शिक्षा के संकुल कार्यालय द्वारा माह जुलाई 2022 में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई है इन समस्त अतिथि शिक्षकों को ट्रेजरी कोड के माध्यम से ही मानदेय का भुगतान किया जावेगा। अतः समस्त अतिथि शिक्षकों के ट्रेजरी कोड बनाए जाना है। अतिथि शिक्षकों के ट्रेजरी कोड हेतु निम्नानुसार तैयारी कर लेवे:- 

अतिथि शिक्षक ट्रेजरी कोर्ट के लिए दस्तावेजों की सूची

1. पासपोर्ट साइज फोटो (JPEG Formate) 4KB में स्केन पेन ड्राइव में तैयार रखें। 
2. हस्ताक्षर ( JPEG Formate) में स्केन 4KB पेन ड्राइव में तैयार रखें। 
3. आधार कार्ड फोटो कापी 2 प्रति में।
4. आयकर पैन कार्ड फोटो कापी 2 प्रति में। 
5. बैंक पासबुक की फोटो कापी 2 प्रति में।
6. अतिथि शिक्षक का ट्रेजरी कोड जारी हेतु निर्धारित फार्म।

UPTET news

Facebook