Important Posts

Advertisement

Atithi shikshak latest news : अतिथि शिक्षकों को मिलेगा इतना मानदेय, ये होगी वरीयता

Atithi shikshak latest news : हाईस्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए चल रही अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 25 जून तक पूरी कर ली जायेगी। बता दें कि राज्य सरकार करीब 5200 अतिथि शिक्षकों की बहाली करेगी और ये अतिथि शिक्षक तीन जुलाई से स्कूलों में अपनी सेवाएं देने लगेंगे।

अतिथि शिक्षक बहाली में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों को आरक्षण का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए लागू आरक्षण नियमों को पालन करते हुए अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्देश दिया है । इन शिक्षकों को प्रतिदिन एक हजार रुपये का तथा महीने में अधिकतम 25 हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा।
अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विद्यालयवार और विषयवार रिक्तियों के लिए आने वाले आवेदनों और आवेदकों का मूल्यांकन जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे और 16 जून तक सभी डीईओ अपने-अपने जिले की औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन करने के साथ ही दावा-आपत्ति की मांग करेंगे।
25 जून तक अतिथि शिक्षकों की अंतिम रूप से मेधा सूची जारी कर दी जायेगी और 26 जून से 30 जून तक चयनित अभ्यर्थियों से यह विकल्प लिये जायेंगे कि वह किस विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं।
अतिथि शिक्षक बहाली में शुक्रवार को 22 अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज करायी. इसमें अधिकांश के नाम, पता, जन्मतिथि में गड़बड़ी का मामला था. डीइअो ललन प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

दूसरे प्रदेश के अभ्यर्थी नहीं बनेंगे अतिथि शिक्षक,दिव्यांग अभ्यर्थियों को मिलेगी प्राथमिकता
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र की जगह मिलेगा निमंत्रण पत्र
चयनित अतिथि शिक्षक ने जिस विद्यालय का विकल्प दिया था, उसी विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अतिथि शिक्षक को आमंत्रण पत्र जारी किया जायेगा। वहीं, शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने डीईआे को तीन जुलाई तक अतिथि शिक्षकों का स्कूलों में योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जानिए किसको कितनी मिलेगी वरीयता

-स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी एसईईटी (पेपर-टू) उत्तीर्ण को प्रथम वरीयता दी जायेगी
-संबंधित विषय में प्लस टू के रिटायर्ड शिक्षक को दूसरी वरीयता दी जायेगी
-स्नातकोत्तर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को तृतीय वरीयता दी जायेगी

-एमटेक, बीटेक, योग्यताधारी बीएड प्रशिक्षित उम्मीदवारों को गणित, भौतिकी एवं रसायन शास्त्र विषय के लिए उपरोक्त तीनों श्रेणी में योग्य उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की स्थित में मेधा सूची में शामिल किया जायेगा

UPTET news

Facebook