Important Posts

Advertisement

सेवा समाप्त करने से अतिथियों में आक्रोश

नसरुल्लागंज| मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय स्कूलों में नियमित शिक्षकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई व शैक्षणिक कार्य प्रभावित ना हो इसके लिए संपूर्ण प्रदेश में विषयवार शिक्षकों के रुप में अतिथि शिक्षकों की अस्थायी तौर पर पदस्थापना की गई।
मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30 जून 2016 को आदेश जारी किये गए कि प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में जिनमें शिक्षकों की कमी हैं, उन्हें नियमित शिक्षकों की पदस्थापना होने तक या 15 अप्रैल 2017 दोनों में एक स्थिति में सेवाएं ली जाएं। लेकिन इस आदेश का क्षेत्र में शिक्षा विभाग द्वारा पालन नहीं किया जा रहा हैं। इसके चलते 492 अतिथियों को समय से पहले ही सेवा समाप्त की गई हैं। जिसके चलते इन अतिथि शिक्षकों में आक्रोश है। 

UPTET news

Facebook