Important Posts

Advertisement

अध्यापक बोले, संतान पालन अवकाश पर रोक वापस लो

भास्कर संवाददाता| बैतूल अध्यापक संघर्ष समिति ने गुरुवार को रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम 20 सूत्रीय मांगों और जिला स्तरीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर रवि सरनेकर ने बताया शासन से शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाने, 2007 से समान वेतनमान प्रदान करने, संतान पालन अवकाश पर लगाई रोक वापस लेने, गुरुजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता और 2011 से सभी गुरुजियों को संविदा शिक्षक बनाए जाने, अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाने, निजीकरण के प्रयास बंद करने समेत अन्य मांग रखी। इस दौरान अध्यापक समिति के भीम धोटे, भीम लांजीवार, जितेंद्र यादव, विनोद पड़लक, राजेंद्र कटारे, विनय सिंह राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे। 

UPTET news

Facebook