Important Posts

Advertisement

कल अतिथि शिक्षक भर्ती मामले की जांच करने आई टीम, आज शिक्षक का शव फंदे से लटका मिला

देवरीकलां। नवदुनिया न्यूज
देवरी विकासखंड के नरेंद्रपुर गांव की प्राइमरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक नारायण प्रसाद पिता राजाराम ठाकुर का शव स्कूल से करीब पांच सौ मीटर दूर एक पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। शिक्षक श्रीनगर गांव का रहने वाला है। मृतक के स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीईओ कार्यालय से अतिथि शिक्षक में नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर जांच टीम नरेंद्रपुर स्कूल पहुंची थी। इस जांच के बाद दूसरे दिन शिक्षक की लाश पेड़ पर लटकी बरामद हुई है। इससे शिक्षक की मौत को लेकर सवाल उठना लाजमी है।
टीआई महाराजपुर चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि शनिवार करीब 11 से 12 के बीच पुलिस थाने में स्वजनों ने सूचना दी कि शिक्षक नारायण कि स्कूल के पास हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो स्कूल से कुछ दूर सागौन के पेड़ से शिक्षक नारायण ठाकुर की लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए पाई गई। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, यदि स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो उनके आरोपों की जांच की जाएगी।
मृतक के भाई दिनेश ठाकुर ने बताया कि उनके भाई नारायण ने मृत्यु पूर्व फोन करके बताया था कि पचौरी नामक व्यक्ति उसे मारने जा रहा है, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की है, उनके भाई को फांसी के फंदे पर लटका कर हत्या की गई है, इसकी जांच की जाना चाहिए। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारी शरद विश्वकर्मा का कहना है कि शनिवार को सुबह नारायण प्रसाद स्कूल गए थे, बच्चों से बातचीत भी की और फ्रेश होने की कहकर लोटा लेकर स्कूल के पास ही कुछ दूरी पर जंगल में गए। कुछ देर बाद वह पेड़ से लटके देखे गए। मृत्यु के पहले स्वजनों से बात भी की है, ऐसा अनुमान है।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है
प्रथम दृष्टया पेड़ से लटक कर आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। स्वजनों के आरोपों की भी सूक्ष्मता से जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है। उनका मोबाइल बरामद हो गया है। सीडीआर डिटेल निकलवाई जाएगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि नारायण ठाकुर शिक्षक की मृत्यु कैसे हुई।
अजीत पटेल, एसडीओपी, देवरीकला
जांच चल रही है
करीब 25 दिन पहले अतिथि शिक्षक में नियुक्ति न होने से परेशान आशु उपाध्याय ने एसडीएम जनसुनवाई में शिकायत की थी। उसकी शिकायत थी कि नरेंद्रपुर प्राथमिक शाला में समेल पचौरी की नियुक्ति नियम विरुद्ध की गई है। इसकी जांच के लिए टीम गठित की गई थी। इसमें गिरीश उपाध्याय और रसेना संकुल के प्राचार्य हरगोविंद जाटव शुक्रवार को नरेंद्रपुर प्राथमिक शाला पहुंचे थे। जांच के बाद प्रतिवेदन बीईओ कार्यालय नहीं पहुंचा है।
राजेंद्र जैन, बीईओ, देवरी 

UPTET news

Facebook