Important Posts

Advertisement

शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाएं

शाजापुर. शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ाएं। स्कूल में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं। यह बात कलेक्टर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को ग्राम शादीपुरा संकुल में चल रहे प्रतिभा पर्व प्रशिक्षण में कही। यहां शादीपुरा, मंगलाज एवं दुधाना संकुल के प्राइमरी एवं मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था।


प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों से कलेक्टर डॉ. रावत ने कहा कि मोहन बड़ोदिया क्षेत्र के स्कूलों का गत वर्ष परीक्षा परिणाम खराब रहा है। शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें। शासकीय स्कूलों में अशासकीय की तुलना में शिक्षकों को अच्छी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। उन्होंने कहा अशासकीय की तुलना में शासकीय स्कूलों में क्वालीफाइड व्यक्ति की भर्ती होती है, फिर क्या कारण है कि अशासकीय स्कूलों के परिणाम बेहतर होते हैं और शासकीय स्कूल पिछड़ जाते हैं। अतः शिक्षक स्वयं का मूल्यांकन करें और विद्यार्थियों को रुचि के साथ अध्यापन कराएं। उन्होंने परिसर में संचालित कक्षा 9वीं-10वीं एवं कक्षा 12वीं का निरीक्षण कर शिक्षकों से विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी प्राप्त की।

शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण

ग्राम शादीपुरा में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। यहां वितरित की जाने वाली सामग्री की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उपभोक्ताओं से भी कलेक्टर ने चर्चा की। इस दुकान पर सेल्समैन कमल शर्मा ने उपलब्ध सामग्री एवं वितरण के दिवसों के बारे में बताया। इधर, ग्राम चौमा में 1 करोड़ 75 लाख रुपए से बन रहे हायर सेकंडरी स्कूल भवन के कार्य का कलेक्टर ने निरीक्षण कर निर्माण एजेंसी पीआईयू को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्माण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।

स्कूली बच्चों से चर्चा कर शिक्षा का स्तर जांचते कलेक्टर डॉ. रावत।

UPTET news

Facebook