भास्कर संवाददाता | श्योपुर शिक्षा विभाग ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए शिक्षकों को एक्सीलेंस व
मॉडल स्कूल आवंटित करने के लिए काउंसलिंग की, लेकिन इस काउंसलिंग को तीन
दिन हो गए है। बावजूद इसके शिक्षकों को अब तक स्कूलों में नियुक्त करने के
संबंध में आदेश जारी नहीं किए गए है।
नतीजा शिक्षकों में इसे लेकर नाराजगी
है।
एक्सीलेंस स्कूल व मॉडल स्कूलों में सरकार के मापदंडों के अनुसार तय
परीक्षा को पास करने वाले शिक्षकों को ही नियुक्त किया जाना है। जिसमें 169
शिक्षकों ने यह परीक्षा पास की है, लेकिन अब तक इन शिक्षकों को एक्सीलेंस व
मॉडल सहित अन्य स्कूलों में नियुक्त नहीं किया गया है। इन शिक्षकों में
क्रमोन्नति से यानी 30 साल की सेवा पूरी कर पदोन्नत हुए शिक्षक भी शामिल
है। जिन्हें स्कूलों में पदोन्नति के साथ नियुक्त किया जाना है। जिसे लेकर
शिक्षा विभाग ने 31 अगस्त को निषादराज भवन में काउंसलिंग आयोजित की थी,
जिसमें काउंसलिंग उपरांत की उक्त शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में
विभागीय पोर्टल सहित सूचना पटल पर सूची चस्पा होनी थी, पर विभाग ने तीन दिन
बाद भी नियुक्त आदेश जारी नहीं किए। जिससे शिक्षकों में खासी नाराजगी है।