Important Posts

Advertisement

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : 19 संशोधन, दो बार रिजल्ट बदला, अब 10 से होगा उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट अलग-अलग तारीखों में लगातार घोषित हो रहे हैं। विज्ञापन 12 दिसंबर 2017 को जारी किया। 24 जनवरी 2018 तक आवेदन बुलाए। परीक्षा शुरू होने से पहले से लेकर परीक्षा होने के बाद तक करीब 19 संशोधन जारी किए गए।
इस बात को लेकर जल्दबाजी में भर्ती कराने का तो सवाल खड़ा हो ही रहे हैं। वहीं दो बार अलग-अलग विषयों के रिजल्ट में बदलाव किया जा चुका है। लगातार आरोप लग रहे हैं। इधर, उच्च शिक्षा विभाग पीएससी से सिलेक्ट उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 10 सितंबर से 2536 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

साक्षात्कार की प्रक्रिया हटाने के कारण उच्च शिक्षा विभाग को अपने स्तर पर वेरीफिकेशन की प्रक्रिया आयोजित करनी पड़ रही है। अभी तक जारी हुए रिजल्ट के आधार पर लगभग 37 विषयों में चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरीफिकेशन कलियासोत डैम के नजदीक स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस इन हायर एजुकेशन (आईईएचई) में किया जाएगा। वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया 22 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए विभाग ने कोर कमेटी, रिव्यू कमेटी गठित कर इसमें 107 टीचिंग फैकल्टी व 40 नॉन टीचिंग फैकल्टी की ड्यूटी भी लगा दी है। इनको 5 सितंबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शेड्यूल जारी...22 सितंबर तक चलेगी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

प्रमुख संशोधन

पहला संशोधन: 19 दिसंबर 2012 को जारी हुआ। इसके अनुसार ओबीसी अंकों में छूट दी गई थी।

नवां संशोधन- 2 अप्रैल 2018 को जारी हुआ। इसके माध्यम से प्रक्रिया स्थगित की गई। 12 अप्रैल को 10वां संशोधन जारी कर प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई।

12 वां संशोधन: 9 मई 2018 काे जारी हुआ। इसके माध्यम से साक्षात्कार की प्रक्रिया हटा दी गई। इसके कारण शुरू हुआ विवाद भी नहीं थम रहा है।

अंतिम संशोधन: 24 अगस्त 2018 को यानी परीक्षा हाेने के बाद किया गया। इसके माध्यम से चार विषयों के पदों के वितरण में संशोधन किया गया। यह विषय एक्वॉकल्चर, अरबी, जीव रसायन और उर्दू हैं।

UPTET news

Facebook