बैतूल| मप्र शिक्षक संघ ने सहायक आयुक्त बीएस बिसोरिया को तृतीय समयमान
वेतनमान के आदेश जारी करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कनाठे ने बताया जिन सहायक शिक्षकों, शिक्षकों प्रधान
पाठकों के तीस वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो चुकी है, उनके आज तक आदेश जारी
नहीं हुए हैं। जिला सचिव दिलीप गीते ने बताया जो शिक्षक 1 जुलाई 2014 के
पश्चात सेवानिवृत्त हो चुके हैं, उन्हें भी तृतीय मान वेतनमान का लाभ
मिलेगा। सेवानिवृत्त शिक्षक सेवा पुस्तिका का प्रथम व द्वितीय पेज की
छायाप्रति, 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति का आदेश, 5 वर्ष की गोपनीय
चरित्रावली संकुल या विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराएं।