Important Posts

Advertisement

आदेश के बाद भी शिक्षकों को समय पर नहीं मिल रहा वेतन

भास्कर संवाददाता | मुरैना शिक्षकों को अभी तक वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण जिले भर के शिक्षकों में रोष व्याप्त है। शिक्षकों का कहना है कि हर महीने 20 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाता है
जबकि शासन के स्पष्ट आदेश हैं कि महीने की एक या दो तारीख को हर हाल में वेतन दिया जाना चाहिए। लेकिन अधिकारियों द्वारा शासन के आदेश को अनदेखा किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार का कहना है कि पहले वेतन की व्यवस्था संकुल स्तर से होती थी लेकिन अब इसे बीईओ कार्यालय से कर दिया है। जब से बीईओ कार्यालय से वेतन जारी होने की व्यवस्था की गई है तब से शिक्षकों को एक भी बार समय पर वेतन नहीं मिला है। इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक है जिसके चलते पैसे की आवश्यकता है। लेकिन अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। शनिवार को केवल जौरा ब्लॉक के शिक्षकों को ही वेतन मिला है।

इसके अलावा जिले के अन्य शिक्षकों वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इसके अलावा क्रमोन्नति का लाभ न मिलने से भी शिक्षकों में आक्रोश है उनका कहना है कि शिक्षा विभाग ने क्रमोन्नति आदेश जारी कर दिए लेकिन क्रमोन्नति के मान से वेतन जारी नहीं हो रहा। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने कहा है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने मांग की है कि शिक्षकों को समय पर वेतन दिया जाए।

UPTET news

Facebook