25 तक मिले बिल तो समय पर हो वेतन भुगतान
इस मामले को लेकर बीईओ ने बताया कि हमारे द्वारा सभी संकुल के लेखापाल व प्राचार्य को पत्र के जरिए बता दिया गया है कि 25 तारीख तक हर हाल में बिल पूर्ण जानकारी के साथ उपलब्ध हो जाना चाहिए। लेकिन हर बार संकुलों से 6 से 10 तारीख के बीच में बिल उपलब्ध होता है।
25 तक मिले बिल तो 5 को होगा भुगतान
संकुल से 25 तारीख को यदि बिल मिलता है और पूर्ण जानकारी सहित मिलेगा तो हर माह की 5 तारीख तक भी सभी संकुलों के कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा। जानकारियां पूर्ण होने व बिल देरी से मिलने के कारण समय पर वेतन नहीं मिल पाएगा। पीसी शर्मा, बीईओ निवाली
समय पर पहुंचा रहे बिल
हमारे पास पहले डीडी पावर था। लेकिन अब केवल बिल बना कर बीईओ तक पहुंचाने का काम हमारा है। हम समय पर बिल पहुंचा रहे हैं। आगे से देरी होती हो तो कर्मचारी को वेतन में परेशानी आती है। राधेश्याम राठौड़, लेखापाल बालक संकुल निवाली।